नवाबगंज। पुवाल लदे ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से किशोर की हुई मौत, बाइक चालक पिता को आईं मामूली चोटें
नवाबगंज थाना क्षेत्र के लौव्वाबीरपुर गांव के निकट नवाबगंज – तरबगंज मार्ग पर पुवाल लदे ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने बाइक पर बैठे 11 वर्षीय किशोर दुर्गेश की मौके पर मौत हो गई और बाइक चला रहा उसका पिता बब्बन मामूली रूप से घायल हो गया।
कस्बे के मुट्ठीगंज चमरटोलिया का रहने वाला बब्बन पुत्र श्रीराम बिना हेलमेट के बाईक पर अपने 11 वर्षीय पुत्र दुर्गेश को बैठाकर अपनी बहन के यहां दुर्जनपुर घाट के चिलमपुर गांव में करवा देने गया था। वापस आते हुए रास्ते में बल्लीपुर-लौव्वाबीरपुर गांव के निकट वह ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आ गया। जिससे पीछे बैठे दुर्गेश की मौके पर ही मौत हो गई वहीं बाइक चला रहे उसके पिता को मामूली चोटें आईं हैं।
सूचना पर तुरंत पहुंचे पहुंचे प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय अपनी सरकारी गाड़ी से घायल बब्बन को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। सीसीटीवी कैमरे के आधार पर अज्ञात ट्रैक्टर ट्राली का पता लगाया जा रहा है।