छात्रा को शिक्षक ने पीटा, मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
नवाबगंज। थाना क्षेत्र के अन्तर्गत होलापुर तालिब निवासी महिला माहिया पत्नी मोहम्मद मन्नू ने थाने पर दी गई तहरीर में बताया। उसकी बेटी शीफा गांव के मदरसा हनफिया हिदायतुला उलूम में कक्षा 6 की क्षात्रा है। वह स्कूल के छत पर सीढ़ी से बार-बार चढ़ उतर रही थी। इसी बात को लेकर स्कूल के शिक्षक मौलाना रेहान पुत्र अब्दुल वाहिद अशरफी निवासी ग्राम शाहपुर नवाबगंज ने अशिष्टता करते हुए मारापीटा जिससे उसे चोटें आईं।
जब इस बात की शिकायत करने वह मौलाना रेहान के पास गई तो उन्होंने जान से मारने की धमकी दी।
प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने कहा आरोपित के खिलाफ मारपीट, अभद्रता व धमकी का मुकदमा दर्ज कर शांति भंग के तहत चालान कर उपजिलाधिकारी तरबगंज के यहां रवाना किया गया है।