



मिल्कीपुर(अयोध्या)। कुमारगंज थाना क्षेत्र के सरूरपुर गांव निवासी युवक से इंडिगो कंपनी में कंप्यूटर अकाउंटेंट के नाम पर ऑनलाइन ठगी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है पीड़ित युवक ने कुमारगंज थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार की है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुमारगंज थाना क्षेत्र के सरूरपुर पूरे खरैला गांव निवासी युवक विकास पांडे पुत्र राम अंजोर पांडे ने इंडिगो कंपनी में कंप्यूटर अकाउंटेंट के पद पर निकली वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। पीड़ित युवक के मुताबिक उसके मोबाइल फोन नंबर पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए मोबाइल नंबर 73 7949 6406 व 8874 7054 38 फोन आया। जिसके बाद फोन करने वाली महिला कर्मचारी ने पीड़ित विकास पांडे से रजिस्ट्रेशन के लिए 15 सौ रुपए गूगल पे करवाया। उसके बाद विकास पांडे के पास पुनः उसी नंबर से फोन आया कि आप सिक्योरिटी के लिए 10 हजार रूपए और जमा करवा दीजिए। कॉल करने वाली महिला के झांसे में आकर युवक विकास ने 10 हजार रूपए स्लिप द्वारा बताए हुए अकाउंट पर रुपए भेज दिया। पीड़ित ने बताया कि पैसा भेजने के बाद व्हाट्सएप पर जॉइनिंग लेटर आया हुआ था। पुनः फिर पैसा जमा करवाने के लिए कह रहा था। जब मेरे द्वारा पैसा नहीं जमा किया गया तो उक्त व्यक्ति ने बीते 3 मार्च को फोन कर गाली गलौज करने लगा। जिससे आहत होकर पीड़ित ने शनिवार को कुमारगंज थाने पहुंचकर लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र पुलिस को दिया। पीड़ित का कहना है कि थाने पर मौजूद दरोगा ने मेरी तहरीर न लेते हुए कहा कि यह मामला यहां पर नहीं देखा जाएगा। इसके लिए आपको जिला मुख्यालय जाना पड़ेगा।
Share this:
- Click to share on Twitter (Opens in new window)
- Click to share on Facebook (Opens in new window)
- Click to share on Reddit (Opens in new window)
- Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
- Click to share on Telegram (Opens in new window)
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
- Click to share on Pocket (Opens in new window)
- Click to share on Tumblr (Opens in new window)

Related
