



मिल्कीपुर (अयोध्या) । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडे के दिशा निर्देश में अपराध पर नियंत्रण एवं अपराधियों की पकड़ धड़ को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत खंडासा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने एक युवक को अवैध तमंचा एवं कारतूस के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए युवक को पुलिस टीम थाने ले आई जहां उसके विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धाराओं में मुकदमा कायम करते हुए जेल भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक थानाध्यक्ष खंडासा संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में चौकी प्रभारी कन्दईकला ब्रह्मदत्त पाण्डेय हमराही सिपाही अजय कुमार के साथ रविवार को चौकी क्षेत्र में सघन चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि गदुरही बाजार से से जगदीशपुर की ओर एक संदिग्ध व्यक्ति आ रहा ह। मुखबिर द्वारा मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम जगदीशपुर तिराहे के पास उस व्यक्ति के पास पहुथी तो पुलिस वालो को देखकर वह व्यक्ति भागने लगा। पुलिसकर्मियों द्वारा उस संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान युवक के कब्जे से 12 बोर का देशी तमंचा व दो कारतूस भी बरामद हुआ। पुलिसिया पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम शुभम दुबे पुत्र सन्तसरन दूबे निवासी ग्राम जगदीशपुर थाना खण्डासा बताया। पकड़े गए युवक को पुलिस ने थाने में आई जहां उसे थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने जेल भेज दिया है।
Share this:
- Click to share on Twitter (Opens in new window)
- Click to share on Facebook (Opens in new window)
- Click to share on Reddit (Opens in new window)
- Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
- Click to share on Telegram (Opens in new window)
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
- Click to share on Pocket (Opens in new window)
- Click to share on Tumblr (Opens in new window)

Related
