सुचारू जीवन शैली के लिए योग जरूरीः डाॅ0 प्रगति सक्सेना
अवध विश्वविद्यालय में योगा फॉर हेल्दी लाइफ विषय पर आयोजित हुआ वेबीनार
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के महिला अध्ययन केंद्र तथा महिला शिकायत एवं कल्याण प्रकोष्ठ द्वारा मंगलवार को मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर योगा फॉर हेल्दी लाइफ विषय पर वेबीनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग, नई दिल्ली की योगा कोऑर्डिनेटर डॉ0 प्रगति सक्सेना रही। उन्होंने बताया कि जीवन जीने की कला है योग। यह मनुष्य को मानसिक, आध्यात्मिक एवं दीर्घायु स्वास्थ्य प्रदान करता है।
उन्होंने बताया कि एक श्रेष्ठ योग साधक कभी भी नकारात्मक विचार एवं व्यवहार नहीं रखता। बल्कि वह योग के अनुशासन में सधा होता है। उन्होंने महर्षि पतंजलि द्वारा रचित पातंजल योग सूत्र में वर्णित अष्टांग योग श्रीमद्भागवत गीता में वर्णित योगों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ज्ञान योग, कर्म योग, भक्ति योग तथा हठयोग के निरंतर व नियमित अभ्यास से समग्र स्वास्थ्य की प्राप्ति की जा सकती है।
उन्होंने बताया कि आज के व्यस्तता पूर्ण जीवन शैली को सुचारू रूप से चलाने के लिए योग को अपनी जीवन शैली में लाना होगा। क्योंकि यह न केवल शारीरिक विकास को बढ़ावा देता है बल्कि मानसिक विकास में भी सहायक होता है। इसके साथ ही उन्होंने छात्र-छात्राओं को योग के विभिन्न आसनों के बारे में चर्चा करते हुए उसके लाभों से अवगत कराया।
कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत करते हुए महिला अध्ययन केंद्र तथा महिला शिकायत एवं कल्याण प्रकोष्ठ की समन्वयक प्रो0 तुहिना वर्मा ने बताया कि योग हमारे ऋषियों मुनियों द्वारा प्रदान की गई है। इसके नियमित अभ्यास से कई बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि समाज का प्रत्येक व्यक्ति योग से जुड़ रहा है।
निश्चित ही आने वाले दिनों में योग के प्रति सुखद परिणाम दिखाई देंगे। कार्यक्रम के दौरान प्रो0 वर्मा ने छात्र-छात्राओं तथा अभिभावकों को बालिका सुरक्षा की शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 प्रतिभा त्रिपाठी द्वारा किया गया। तकनीकी सहयोग इंजीनियर निधि प्रसाद ने किया। इस अवसर पर डॉ0 महिमा चैरसिया, इंजीनियर मनीषा यादव, डॉ0 निहारिका सिंह, सुश्री गायत्री, डॉ0 स्नेहा पटेल, डॉ0 सरिता पाठक, श्रिया श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं आॅनलाइन जुड़े रहें।
सरकार ने शुरू की ‘अग्निपथ योजना’, युवाओं को सेना में जाने का बेहतरीन मौका https://t.co/2QAI02xrj9
— अयोध्यालाइव (@ayodhyalive2) June 14, 2022
अग्निवीर को 4 साल के बाद यहां मिलेगा नौकरी का अवसर https://t.co/nhNLZe9p0Q
— अयोध्यालाइव (@ayodhyalive2) June 15, 2022
अग्निवीरों के लिए शिक्षा मंत्रालय ने बनाई खास योजना https://t.co/21UjcD0nXY
— अयोध्यालाइव (@ayodhyalive2) June 16, 2022
अगले एक दशक में भारतीय सेना का आधा हिस्सा होंगे ‘अग्निवीर’ https://t.co/gbXQvHe94Y
— अयोध्यालाइव (@ayodhyalive2) June 16, 2022
Agnipath Detailed-BRIEF-13-JUN-22