अपने प्रियजनों को लिखें पत्र, डाक विभाग से पायें पुरुस्कार
पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन 31 मार्च तक
अयोध्या। अयोध्या डाक मण्डल के मुख्यालय कार्यालय में अम्बेडकरनगर व अयोध्या जनपद के पत्र लेखन प्रतियोगिता के अंतर्गत “अपने प्रियजनों के नाम पत्र” शीर्षक पर पत्र लेखन प्रतियोगिता को गति देने के उद्देश्य से अयोध्या मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर पी के सिंह ने बैठक किया।
बैठक के दौरान श्री सिंह ने मातहतों को पत्र लेखन प्रतियोगिता में स्कूली विद्यार्थियों को प्रतिभाग करवाने के लिए अधिक से अधिक स्कूलों में प्रचार प्रसार करने के लिए निर्देशित किया । श्री सिंह ने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी के दौर में युवाओं में सोशल मीडिया फेसबुक, व्हाट्सएप, टिविटर से दूर हटकर पत्र लेखन के प्रति अभिरुचि को बढावा देना है ।
उन्होंने यह भी कहा कि सोशल मीडिया के क्रान्ति युग में आज की युवा पीढ़ी में पत्र लेखन के प्रति रुचि कम होती जा रही है एवं केवल प्रतियोगी परीक्षा के लिए ही छात्र पत्र लेखन का अभ्यास करते है जबकि पूर्व में एक-एक शब्द पर गहनता से विचार करके हृदय के उद्गारों को पत्र पर लिखा करते थे जो पाठक के हृदय को भाव विभोर कर दिया करता था। पत्र लेखन के लिए शब्दो का अच्छा ज्ञान होना आवश्यक है।
जबकि आज कल बहुत ही संक्षेप में लोग अपनी बात करते व लिखते हैं। पत्र लेखन प्रतियोगिता के अंतर्गत “अपने प्रियजनों के नाम पत्र” शीर्षक के अंतर्गत दादा दादी, माता पिता, नाना नानी आदि को पत्र लेखन के लिए प्रतियोगिता 15 मार्च से 31 मार्च तक आयोजित की गई है।
इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को चार वर्ग में विभाजित किया गया है। जूनियर ग्रुप में 8 से 12 तथा 13 से 18 वर्ष उम्र के बच्चे तथा सीनियर ग्रुप में में 19 से 40 वर्ष तथा 41 से 60 वर्ष उम्र के व्यक्ति प्रतिभाग कर सकते है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी ।-4 पेपर (सादा कागज) पर 500 शब्द लिखकर लिफाफा के अन्दर रखकर किसी भी डाकघर से स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्रवर अधीक्षक डाकघर, अयोध्या मण्डल, अयोध्या- 224001 के पते पर 31 मार्च 2023 तक प्रेषित कर सकते है।
पत्र लेखन प्रतियोगिता में मात्र हस्त लिखित पत्र ही स्वीकार किया जाएगा ।पत्र लेखन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी को यह घोषणा करना होगा कि उसकी उम्र 01 जनवरी 2023 को आयु क्या है आयोजित बैठक के दौरान अयोध्या मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर पी के सिंह ने यह भी बताया कि पत्र लेखन प्रतियोगिता के अंतर्गत “अपने प्रियजनों के नाम पत्र“ शीर्षक पर दादा दादी, माता पिता, नाना नानी आदि को पत्र लिखा जाना है द्य प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य आज की युवा पीढ़ी को अपने परिजनों को पत्र लिखवाकर उनके अन्दर पत्र लिखने का भाव व अपनों के प्रति प्रेम के उद्द्गार जानना हैं। साथ ही साथ उनके अन्दर अपनों को पत्र लिखना, अपने प्रिय के पत्रों का सयोंजन का अपनों के प्रति प्रेम की भावना जागृत करते हुए साथ ही श्री सिंह ने यह भी बताया कि इस पत्र लेखन प्रतियोगिता में मूल्यांकन के आधार पर चारों ग्रुपों में तीन तीन प्रतिभागियों को प्रथम द्वितीय व तृतीय में चयनित किया जाएगा तथा सभी ग्रुप में तीन तीन सांत्वना पुरस्कार दिया जायेगा जिन्हें मण्डल स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा ।
प्रतियोगिता की अंतिम तिथि 31 मार्च है पत्र को किसी भी डाकघर से स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्रवर अधीक्षक डाकघर, अयोध्या मण्डल, अयोध्या- 224001 को प्रेषित कर सकते हैं।