मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
पत्नी की तहरीर पर दो के विरुद्ध गैर ईरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज
सीओ ने किया घटना स्थल का निरीक्षण
रुदौली(अयोध्या) । बाबा बाजार थाना क्षेत्र के डलई मऊ गांव में शुक्रवार की देर शाम हुई मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में मृतक की पत्नी की तहरीर पर गांव के दो लोगों के विरुद्ध पुलिस ने गैर ईरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
गत 31 मई को गांव के ही दो युवक मजदूर राम करन कोरी को मजदूरी करने के लिए उसके घर उसे बुलाने गए थे लेकिन व्यस्तता बताकर मजदूर ने काम करने से मना कर दिया था।
आरोप है कि काम करने से मना करने पर नाराज युवकों ने मजदूर के साथ मारपीट की।शुक्रवार की देर शाम मजदूर रामकरन की मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सीओ सतेन्द्र भूषण तिवारी व थाना प्रभारी संतोष सिंह ने मामले की गहनता से छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया।इस मामले में मृतक की पत्नी राजकुमारी की तहरीर पर पुलिस ने अरुण व विनय पुत्रगण नित्यानंद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।इस सम्बंध में सीओ सतेंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि मृतक की पत्नी ने गांव के दो लोगों को नामजद करते हुए मारपीट का आरोप लगाते हुए तहरीर दिया है।उन्होंने कहा कि तहरीर के आधार पर दोनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।