महिला सशक्तीकरण कार्यक्रम में महिलाओं को किया गया जागरूक
रुदौली(अयोध्या)महिला सशक्तीकरण कार्यक्रम के तहत मंगलवार को श्रीहनुमान किला वार्ड में महिलाओं को नारी सशक्तिकरण के बारे में जागरूक किया गया। इस मौके पर महिला सब इंस्पेक्टर स्तुति गुप्ता ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं को अपने साथ होने वाली किसी भी प्रकार की अप्रिय घटनाओं को बिना डर भय के अपने अभिभावकों को अवश्य साझा करना चाहिए या फिर महिला हेल्पलाइन के नम्बरों पर बेहिचक शिकायत दर्ज करवानी चाहिए।किसी भी समय छेड़छाड़ याछींटाकशी आदि की गतिविधियों को महिलाओं को पुलिस के सीयूजी नम्बर व महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 पर तुरन्त सूचित करना चाहिए।पुलिस तत्काल पांच मिनट के भीतर मौके पर पहुंचकर महिलाओं की मदद करेगी।
इस मौके पर आरक्षियों ने महिला हेल्पलाइन नंबर और पुलिस के नम्बरों को सभी छात्राओं को नोट कराया।महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत महिलाओं को समय-समय पर प्रशासन की ओर से उनके लिए चल रही योजनाओं और उनके लिए विशेष तौर पर उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जागरूक किया जाता है।
मोहल्ला टेढ़ी बाजार निवासी मुस्कान गुप्ता पुत्री विजय गुप्ता ने महिला सशक्तिकरण पर “आओ करें नारी का सम्मान, जिससे हो समाज का उत्थान” कविता पढ़कर उपस्थित महिलाओं को जागरूक किया।
महिला सशक्तिकरण पर श्वेता कौशल,सलोनी कौशल,कंचन कौशल ने संबोधित किया।किला चौकी प्रभारी प्रमोद यादव,कांस्टेबल दीपिका पटेल,प्रेम सिंह,रवि यादव आदि मौजूद रहे।
सभासद आशीष कैलाश वैश्य ने अपने सम्बोधन में कहा कि सभी माता अपने बच्चों से दोस्ताना व्यवहार करें।जिससे लड़कियां जरूरत पड़ने पर बेझिझक अपनी बात अपने माता पिता से शेयर कर सके।कार्यक्रम में सविता कौशल,मनीष वैश्य,रमन कौशल,लल्लू कौशल व अरुण कौशल आदि मौजूद रहे।