Wednesday, March 29, 2023

सभी क्षेत्रों में परचम लहरा रही हैं महिलाएं: घनश्याम मिश्रा

सभी क्षेत्रों में परचम लहरा रही हैं महिलाएं: घनश्याम मिश्रा

महिला कल्याण विभाग द्वारा आयोजित हुआ अनन्ता व शुभ होली कार्यक्रम

जिला पंचायत अध्यक्ष ने कार्यक्रम का किया शुभारंभ

गोंडा। आज महिलाएं सशक्त हो चुकी हैं और वे अपने दमखम के बल पर हर क्षेत्र में परचम लहरा रही हैं। उक्त बातें महिला कल्याण विभाग द्वारा जिला पंचायत सभागार में आयोजित अनन्ता व शुभ होली कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा ने कही। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी डा० उज्ज्वल कुमार ने कहा कि शिक्षा एक ऐसा माध्यम है, जिससे किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है। सभी लोग अपनी बेटियों को उचित शिक्षा प्रदान करें, जिससे वे आगे बढ़कर देश में अपना योगदान दें। मुख्य विकास अधिकारी एम. अरून्मोली ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महिलाओं का उत्साहवर्धन किया। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों व अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली 100 से अधिक महिलाओं को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो के साथ मिष्ठान व गुलाल देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चैधरी, प्रधानाचार्य गीता त्रिपाठी, संरक्षण अधिकारी चन्द्रमोहन वर्मा, महिला कल्याण अधिकारी ज्योत्सना सिंह, जिला समन्वयक राज कुमार आर्य, शिवगोविन्द वर्मा, आशीष मिश्रा, पंकज राव, सिद्धनाथ पाठक, ध्रुवचन्द्र सहित अन्य उपस्थित रहे।

इन्हे मिला सम्मान

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अंतर्गत आयोजित मेगा इवेंट में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया, जिसमें पुलिस विभाग से सोमा तिवारी व सुमन यादव सहित 15 महिला पुलिसकर्मियों, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से दीपा मिश्रा सहित 10 छात्राओं, स्वयं सहायता समूह की 25 महिलाओं, जिला उद्योग विभाग से उषा तिवारी सहित 15 महिलाएं, महिला एवं बाल विकास विभाग से 6 महिलाओं, बेसिक शिक्षा विभाग से कल्पना तिवारी सहित 15 महिलाओं, चाइल्ड लाइन से अर्चना झा, ऋचा वर्मा, नन्दनी मिश्रा, अलका पाण्डेय, अनीता मौर्या सहित अन्य को महिलाओं को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो के साथ मिष्ठान व गुलाल देकर सम्मानित किया गया तथा होली की शुभकामनाएं दी गई।

सीएचसी बभनजोत में मना कन्या जन्मोत्सव

महिला कल्याण विभाग द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनजोत में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ अधीक्षक डा. तरून कुमार मौर्या व विधि सह परिवीक्षा अधिकारी जयप्रकाश यादव ने किया। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कन्या को जन्म लेने वाली 10 महिलाओं को हिमालय बेबी किट व कपड़े वितरित किया। इस दौरान परामर्शदाता जितेन्द्र मिश्रा, डा. जयप्रकाश वर्मा, डा. अजय, डा सहित अन्य उपस्थित रहे।

For You
- FOLLOW OUR GOOGLE NEWS FEDS -spot_img

क्या राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से कांग्रेस को फायदा हो सकता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने फोटो के साथ बताई राम मंदिर निर्माण की स्थिति The Local’s Guide to San Francisc सूती, नायलॉन या एन-95? जानें, कोरोना वायरस से बचाव में कौन-सा मास्क है ज्यादा असरदार
%d bloggers like this: