महिला के साथ दबंगों ने की छेड़छाड़, पति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
नवाबगंज। थाना क्षेत्र के अन्तर्गत एक गांव निवासी महिला के पति ने थाने पर दी गई तहरीर में कहा है। बीते साल अगस्त में उसकी पत्नी के साथ गांव के ही तीन लोगों ने छेड़छाड़ कर निर्वस्त्र कर दिया था।
पत्नी के विरोध करने पर दबंगों ने अभद्रता करते हुए उसको जान से मार डालने की नियत से मारकर बेहोश कर दिया था। घटना की सूचना महिला के पति ने सरयू घाट चौकी व थाना स्थानीय पर की लेकिन, दबंगों के रसूख के आगे पुलिस ने सुनवाई नहीं की।
महिला के पति का आरोप है उस समय के तत्कालीन थानाध्यक्ष ने उसको थाने से डांटकर भगा दिया था एवं फर्जी मुकदमे में फंसाकर जिंदगी बर्बाद करने की धमकी भी दी थी। मिली जानकारी के अनुसार उस समय सरयू घाट चौकी पर तैनात एक दीवान ने दबंगों की जमकर पैरवी भी की थी।
प्रभारी निरीक्षक करूणाकर पांडेय ने बताया पीड़िता के पति की तहरीर पर छेड़खानी के दौरान निर्वस्त्र करना, जान से मारने की नियत से मारपीट कर बेहोश कर देना, जान से मार डालने की धमकी व अभद्रता के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है।