24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित एक अन्य को गिरफ्तार कर भेजा जेल
नवाबगंज। कस्बे के सोती पुल के पास टैक्सी स्टैंड पर रविवार को बाइक सवार युवकों ने एक युवक को दिन-दहाड़े गोली मार दी और घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल युवक को परिजन कस्बे के एक निजी अस्पताल में ले गए जंहा उसकी हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सक ने उसे गोंडा रेफर कर दिया। वहीं घायल के भाई की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू की।
थाना क्षेत्र के बल्लीपुर गाँव के रहने वाले रवीन्द्र सिंह पुत्र दीनानाथ सिंह ने थाने पर दी गई तहरीर में बताया कि वह रविवार की दोपहर करीब एक बजे अपने बड़े भाई राहुल सिंह से पैसा लेने कटी तिराहे के सोती पुल के पास टैक्सी स्टैंड गया था। वह अपने भाई से बात कर रहा था तभी विपक्षीगण सूरज यादव पुत्र अज्ञात, पुतुन्नू पुत्र अज्ञात, सद्धू यादव पुत्र अज्ञात, बहादुर यादव पुत्र अज्ञात व दो अन्य अज्ञात व्यक्ति निवासीगण दुर्गा गंज माझा थाना नवाबगंज दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आये और हत्या करने की नीयत से राहुल सिंह पर कट्टे से फायर कर दिए।
जिससे राहुल सिंह पुत्र दीनानाथ सिंह उम्र लगभग 35 वर्ष के दाहिने कंधे और जबड़े में गोली लगी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। विपक्षीगण एक बाइक मौके पर छोडकर फरार हो गए। मौक़े पर मौजूद परिजन घायल युवक को कस्बे के गोनार्द हास्पिटल ले गए जहां पर मौजूद चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर उसकी हालत नाजुक देखते हुए उसे जिला अस्पताल गोंडा के लिए रेफर कर दिया। वहीं इस संबध में प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज अरूण कुमार द्विवेदी ने बताया कि घायल के भाई की तहरीर पर मारपीट ,बलवा सहित अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
और जब पुलिस के बिछाए जाल में फंस गया मुख्य अभियुक्त
प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज अरूण कुमार द्विवेदी की अगुवाई में पुलिस की टीमें अलग-अलग हिस्से में होकर दबिश दे रही थी। लोकेशन के आधार पर पुलिस ने मुख्य आरोपी सूरज यादव व अन्य दूसरे अभियुक्त रामबहादुर यादव को लोलपुर ओवरब्रिज के नीचे से घटना में प्रयुक्त एक अदद 12 बोर अवैध असलहा, दो अदद खोखा व दो अदद जिंदा कारतूस के साथ दबोच लिया। गिरफ्तारी के दौरान कस्बा चौकी प्रभारी योगेश प्रताप सिंह, आरक्षी उत्कर्ष राय, अखिलेश चौरसिया, रजनीश राजपूत के साथ अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।