शपथ के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विश्व को देंगे संदेश: कुलपति प्रो. पूनम टंडन
शपथ कार्यक्रम को संबद्ध महाविद्यालय विशिष्ट आयोजन के रूप में अपनाएं: कुलपति
गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन की अध्यक्षता में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह के संदर्भ में संबद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्य गण बैठक आयोजित की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि महामहिम के नेतृत्व में दिनांक 12 जून से गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए शपथ आरंभ हो रहा है। गोरखपुर विश्वविद्यालय तथा इससे संबद्ध महाविद्यालय हर कार्यक्रम में अग्रणी भूमिका निभाते हैं तथा महाविद्यालय अपनी मूलभूत सुविधाओं, शिक्षकों तथा विद्यार्थियों के मामले में सुदृढ़ हैं। शपथ कार्यक्रम को सभी महाविद्यालय एक विशिष्ट आयोजन के रूप में अपनाएं ताकि उत्तर प्रदेश में गोरखपुर विश्वविद्यालय से सर्वाधिक संख्या में शपथ हो। महामहिम के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित हो रहे इस शपथ कार्यक्रम के माध्यम से हम पूरे विश्व को संदेश देंगे। कुलपति ने कहा कि शपथ कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए संबद्ध महाविद्यालयों के समस्त विद्यार्थियों, शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों, पुरातन छात्रों तथा उनके परिवार जन और समाज के लोगों को प्रेरित किया जाए।
इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. अनुभूति दूबे, कुलसचिव प्रो. शांतनु रस्तोगी, उच्च शिक्षा क्षेत्रीय अधिकारी डॉ. अश्वनी मिश्र, डॉ. आमोद राय सहित दर्जनों संबद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्य गण तथा गुआक्टा के पदाधिकारी उपस्थित रहे।