



मिल्कीपुर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेष पाण्डेय के दिशा – निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत इनायत नगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। क्षेत्राधिकारी राकेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने गैंगस्टर एक्ट के दो वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए दोनों अभियुक्तों को पुलिस टीम थाने ले आई जहां उन्हें जेल भेज दिया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक नगर थाने के शाहगंज चौकी प्रभारी उप निरीक्षक जय किशोर अवस्थी हमराही सिपाहियों के साथ चौकी क्षेत्र में सघन चेकिंग एवं भ्रमण पर थे। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर शाहगंज चौराहा से मुअस 53/22 धारा 3(1) यूपी गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1986 के वांछित अभियुक्त चन्द्रिका प्रसाद निषाद पुत्र कर्मदीन निवासी ग्राम चेतरा पड़री मजरे चन्दीपुर नगहरा थाना इनायत नगर व आरिफ पुत्र अब्दुल सफा निवासी मिरानपुर बभनपुरा थाना इब्राहिमपुर जनपद अम्बेडकर नगर को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध इनायत नगर थाने में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक जय किशोर अवस्थी चौकी प्रभारी शाहगंज के अलावा कांस्टेबल रवि चौधरी व टार्चन बाबू शामिल रहे।
Related
