



मतदाता जागरूकता और चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान हेतु जागरूकता के उद्देश्य से राज्य चुनाव निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश द्वारा मतदाता एक्सप्रेस बस का संचालन प्रदेश भर में किया जा रहा है ।
मतदाता एक्सप्रेस का काशी हिंदू विश्वविद्यालय परिसर पहुंचने पर राष्ट्रीय सेवा योजना काशी हिंदू विश्वविद्यालय के स्वयंसेवकों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
काशी हिंदू विश्वविद्यालय परिसर स्थित विश्वनाथ मंदिर पर मतदाता एक्सप्रेस का स्वागत कार्यक्रम समन्वयक डॉ बाला लखेंद्र, कार्यक्रम अधिकारी डॉ अशोक सोनकर, डॉ एस पी सिंह आदि के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने किया । इस अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कार्यक्रम समन्वयक डॉ बाला लखेंद्र ने कहा कि मतदान जैसे महापर्व में भाग लेना प्रत्येक नागरिक जो मतदान के लिए अर्हता रखते हैं का नैतिक और मौलिक कर्तव्य है। लोकतंत्र में एक-एक मत से ही जनाधार तैयार होता है और लोकतंत्र समृद्ध होता है। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ अशोक सोनकर, डॉ एस पी सिंह, छात्र प्रतिनिधि श्री अंशु राज सुश्री प्रियांशु कुमारी ने भी अपने विचार व्यक्त किए ।
इस अवसर पर छात्र स्वयं सेवक श्री रतिकेश पूर्णोदय ने मतदाता जागरूकता पर स्वरचित गीत की प्रस्तुति की। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम समन्वयक डॉ बाला लखेंद्र द्वारा उपस्थित जनसमुदाय को मतदान में जाति, धर्म, संप्रदाय, भाषा या अन्य प्रलोभन से ऊपर उठकर मतदान करने का संकल्प दिलाया ।
Related
