



अयोध्या। शत प्रतिशत मतदान करने के लिए सर्वसमाज को जागरूक करने हेतु विश्व हिंदू परिषद ने अयोध्या के राजा श्री हनुमान जी महाराज का आशीर्वाद लेकर रिकाबगंज हनुमानगढ़ी से मतदाता जागरूकता अभियान प्रारंभ किया। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ अनिल मिश्र, संघ के सह प्रांत प्रचारक मनोज, विहिप के महानगर प्रचारक अनिल जी, संरक्षक पंडित रामजी मिश्रा, विभाग अध्यक्ष विजय सिंह बंटी, विभाग मंत्री एवं विधानसभा समन्वयक धीरेश्वर वर्मा एवं सह समन्वयक कृष्ण कुमार, महानगर अध्यक्ष कौशिक प्रमाणिक तथा महानगर मंत्री अखिलेश वर्मा के नेतृत्व में विहिप के पदाधिकारियों ने वृहत जनसंपर्क प्रारंभ किया जो चुनाव तक जारी रहेगा। घर घर जाकर नगरवासियों में पत्रक वितरित करके विश्व हिंदू परिषद द्वारा यह अपील की गई कि सर्वसमाज को ऐसी सरकार चुननी चाहिए 1- जिसका नेतृत्व ईमानदार हो। 2- जो सरकार राष्ट्रीय, सांस्कृतिक एवं धार्मिक विरासत का सम्मान करें। 3- जो अयोध्या के विकास और भव्य राम मंदिर के निर्बाध निर्माण हेतु काम करें। 4- जो समाज में जात पात की राजनीति से मुक्त समरस समाज की स्थापना करें। परिषद के पदाधिकारियों द्वारा वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से जानकारी करने का तरीका बताते हुए वेबसाइट की जानकारी भी दी गई। सुशासन वाली तथा ईमानदार सरकार चुनने एवं शत प्रतिशत मतदान करने के लिए मेरा वोट – अपराधियों को चोट तथा मेरा वोट – आतंकवाद पर चोट आदि नारे लगाते हुए विहिप के पदाधिकारियों की टोली ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संपन्न किया। शत प्रतिशत मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए वितरित किए जा रहे पत्रक के साथ नगरवासियों को श्री राम जन्म भूमि ट्रस्ट के प्रसाद के पैकेट एवं रज कण की डिबिया भी ससम्मान भेंट की गई। श्री राम जन्मभूमि का प्रसाद एवं श्री राम जन्मभूमि की मिट्टी पाकर नगरवासियों के चेहरे प्रसन्नता से खिल गए और उन्होंने रज-कण को माथे से लगाकर विहिप के पदाधिकारियों को शत प्रतिशत मतदान का आश्वासन दिया। राष्ट्रीय महापर्व के कार्यक्रम का शुभारम्भ रिकाबगंज हनुमानगढ़ी से हुआ। प्रचार प्रसार प्रमुख डॉक्टर शैलेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाग लेने वालों में विहिप के उपाध्यक्ष सुनील त्रिपाठी, वीर कुमार निषाद एवं निरंकार मौर्या, संगठन मंत्री रत्नेश सिंह, सहमंत्री विवेक शुक्ला एवं प्रतीक गुप्ता, कोषाध्यक्ष सुजय सिंह, संयोजक बजरंग दल लाल योगेश प्रताप सिंह, सहसंयोजक बजरंग दल रोहित चौधरी, राजवीर कसौधन एवं सुरेंद्र पांडे (छोटू), मातृशक्ति प्रमुख श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव, दुर्गावाहिनी प्रमुख कुमारी सुप्रिया यादव, सत्संग प्रमुख अभिषेक सिंह राठौर, समरसता प्रमुख शिव कुमार मौर्या, सुरक्षा प्रमुख अजीत कनौजिया, सेवा प्रमुख अरुण मिश्रा, गौरक्षा प्रमुख पीयूष मिश्रा, धर्म प्रसार प्रमुख सोनू सिंह, प्रखंड अध्यक्ष राहुल सिंह, विशेष संपर्क प्रमुख प्रमोद कुमार वर्मा, रितेश चौधरी, रीना द्विवेदी, लता कश्यप, शांति, सत्येन्द्र, पवन सिंह, अमित तिवारी बाबा एवं रवि यादव आदि थे।
Share this:
- Click to share on Twitter (Opens in new window)
- Click to share on Facebook (Opens in new window)
- Click to share on Reddit (Opens in new window)
- Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
- Click to share on Telegram (Opens in new window)
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
- Click to share on Pocket (Opens in new window)
- Click to share on Tumblr (Opens in new window)