



विश्वविद्यालय परिसर की सेमेस्टर परीक्षाओं का कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह ने किया औचक निरीक्षण
कुलपति ने कक्ष निरीक्षकों से कहा कि परीक्षा की शुचिता एवं पवित्रता सभी की जिम्मेदारी बनती है
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय परिसर में द्वितीय पाली में चल रही स्नातक, परास्नातक, बी0वोक0 एवं डिप्लोमा सेमेस्टर परीक्षाओं का विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह द्वारा बुधवार को औचक निरीक्षण किया गया। मुख्य परिसर के दीक्षा भवन, प्रचेता भवन के साथ अन्य शैक्षिक भवनों के परीक्षा केन्द्रों में चल रही परीक्षाओं का लिया जायजा।
निरीक्षण के समय कुलपति प्रो0 सिंह ने केन्द्राध्यक्षों से सकुशल परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने कक्ष निरीक्षकों से कहा कि परीक्षाओं की पारदर्शिता ही छात्रों की उज्जवल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करती है। परीक्षा की शुचिता एवं पवित्रता बनाये रखना हम सभी की जिम्मेदारी बनती है।

कुलपति द्वारा परीक्षा कक्ष में जाकर परीक्षार्थियों की उपस्थिति के साथ सीटिंग प्लान का अवलोकन किया। वही दूसरी ओर व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता व आईईटी में अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो0 नीलम पाठक ने सेमेस्टर परीक्षाओं का लिया जायजा। उनकी उपस्थिति में प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह व केन्द्राध्यक्ष प्रो0 शैलेन्द्र वर्मा ने परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थियों की तलाशी कराई गई।
विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर में संचालित पाठ्यक्रमों की विषम सेमेस्टर परीक्षाएं 05 अप्रैल से चल रही है। परीक्षा अलग-अलग दिन में प्रथम व द्वितीय पाली में हो रही है। द्वितीय पाली की परीक्षा में 2 हजार 874 परीक्षार्थी शामिल रहे। इसमें कोई भी परीक्षार्थी अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए नही पाया गया। परिसर की परीक्षा शांतिपूर्ण एवं शुचिता के साथ सम्पन्न हुई।
ADVERTISEMENT
Related
Advertisements
