विश्वविद्यालय परिसर की सेमेस्टर परीक्षाओं का कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह ने किया औचक निरीक्षण
कुलपति ने कक्ष निरीक्षकों से कहा कि परीक्षा की शुचिता एवं पवित्रता सभी की जिम्मेदारी बनती है
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय परिसर में द्वितीय पाली में चल रही स्नातक, परास्नातक, बी0वोक0 एवं डिप्लोमा सेमेस्टर परीक्षाओं का विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह द्वारा बुधवार को औचक निरीक्षण किया गया। मुख्य परिसर के दीक्षा भवन, प्रचेता भवन के साथ अन्य शैक्षिक भवनों के परीक्षा केन्द्रों में चल रही परीक्षाओं का लिया जायजा।
निरीक्षण के समय कुलपति प्रो0 सिंह ने केन्द्राध्यक्षों से सकुशल परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने कक्ष निरीक्षकों से कहा कि परीक्षाओं की पारदर्शिता ही छात्रों की उज्जवल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करती है। परीक्षा की शुचिता एवं पवित्रता बनाये रखना हम सभी की जिम्मेदारी बनती है।
