



कोविड-19 के प्रोटोकाॅल का पालन कराते हुए छात्रों को हाॅस्टल में प्रवेश दिया जायेगाः कुलपति
अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभागार में सोमवार को सांय 5 बजे कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह ने कोरोना संक्रमण में कमी होने के दृष्टिगत हाॅस्टल खोलने के सम्बन्ध में संकायाध्यक्षों विभागाध्यक्षों, समन्वयकों एवं वार्डेंन के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। कुलपति प्रो0 सिंह ने बताया कि प्रदेश शासन के निर्देश क्रम में कोरोना संक्रमण दर में प्रभावी कमी को देखते हुए 7 फरवरी से समस्त उच्च शिक्षण संस्थान भौतिक रूप से खोल दिए गए है। बैठक में समस्त संकायाध्यक्षों विभागाध्यक्षों, समन्वयकों एवं वार्डेंन से चर्चा की और परिसर के हाॅस्टल को 8 फरवरी से खोलने का निर्देश प्रदान किया। बैठक में कुलपति ने समस्त वार्डेंन से कहा कि हाॅस्टल की साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करें। कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन कराते हुए छात्रों को प्रवेश दिया जाए। बैठक में कुलसचिव उमानाथ, वित्त अधिकारी प्रो0 चयन कुमार मिश्र, प्रो0 नीलम पाठक, प्रो0 के0के0 वर्मा, प्रो0 सिद्धार्थ शुुक्ल, प्रो0 शैलेन्द्र वर्मा, प्रो0 शैलेन्द्र कुमार, प्रो0 रमापति मिश्र, डाॅ0 अशोक कुुमार राय, डाॅ0 गीतिका श्रीवास्तव, डाॅ0 अनिल कुमार, डाॅ0 सुरेन्द्र मिश्र, डाॅ0 नीलम यादव, डाॅ0 सिंधु सिंह, डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी, डाॅ0 राजेश सिंह कुशवाहा, इंजीनियर अंकित श्रीवास्तव सहित अन्य उपस्थित रहे।
Related
