



ADVERTISEMENT
कुलपति ने परीक्षा केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण, तीन नकलची धरे गए
अयोध्या। डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की बीए, बीएससी, बीकाॅम भाग दो, तीन व बीपीई, बीपीएड तथा बीएससी एग्रीकल्चर की परीक्षा में शुक्रवार को सचलदल ने प्रथम पाली की परीक्षा में कमला प्रसाद सिंह महाविद्यालय बरौला, सुल्तानपुर में बीकाॅम व बीएससी गणित विषय में एक-एक परीक्षार्थी को अनुचित साधन का प्रयोग करते पकड़ा। वहीं कुवॅर चन्द्रावती महाविद्यालय में एक छात्रा अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए पाई गई।
वही दूसरी ओर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह ने जनपद के द्वितीय पाली की परीक्षा में विभिन्न केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। इसके अतिरिक्त कुलपति प्रो0 सिंह ने झुनझुनवाला महाविद्यालय, गुरूनानक गल्र्स कालेज का औचक निरीक्षण किया। परीक्षा में पारदर्शिता बनाये रखने के लिए परीक्षा कक्ष की निगरानी की।
कुलपति ने सीसीटीवी कैमरे के संचालन को देखते हुए केन्द्रों को शुचिता के साथ परीक्षा का निर्देश प्रदान किया। विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि विश्वविद्यालय की परीक्षा में सचल दलों द्वारा कई केन्द्रों की सघन तलाशी ली। जिसमें 03 परीक्षार्थी अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए पाए गए। उन परीक्षार्थियों पर विश्वविद्यालय द्वारा नियमानुसार कार्यवाही की गई है। दोनों पालियों की परीक्षा में लगभग 70 हजार परीक्षार्थी शामिल रहे।
https://www.ayodhyalive.com/कुलपति-ने-परीक्षा-केन्द्/
अयोध्यालाइव समाचार youtube चैनल को subscribe करें और लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहे।
https://www.youtube.com/channel/UCs8PPJM3SmMZdIMQ6pg4e1Q?sub_confirmation=1
Related
Advertisements
