मिल्कीपुर संंवाददाता।किसानों की फसल को बर्बाद कर रहे छुट्टे मवेशियों को वीडीओ ने ग्रामीणों की मदद से पकड़वाया।
सभी मवेशियों को वाहनों से रामपुर गौहनिया, ताल ढ़ोली, देवरा स्थित गोवंश आश्रय स्थल पहुंचाया।
खंड विकास अधिकारी अमानीगंज से बुधवार को ग्रामीण ने मिलकर छुट्टे पशुओं को पकड़वाने की मांग की थी, किसानों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए बृहस्पतिवार को ही खण्ड विकास अधिकारी रामबरन, एडीओ पंचायत शिवकुमार चौबे, पशुचिकित्साधिकारी सूर्यपाल वर्मा सफाई कर्मियों समेत अन्य कर्मचारियों को लेकर छुट्टे मवेशियों को पकड़वाने के कोटिया गांव पहुंच गए। विकास विभाग एवं पशुपालन विभाग ने ग्रामीणों के सहयोग छुट्टे मवेशियों को पकड़ लिया।
पशु चिकित्सा अधिकारी सूर्यपाल वर्मा ने बताया कि पकड़े गए 20 गोवंशों को गोवंश आश्रय स्थल भेजा गया।