



अयोध्या। जनपद पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों से डीजल और उस पर लदा सामान चोरी करने वाले एक अंतर्जनपदीय गिरोह का खुलासा किया है। कार सवार पांच लोगों को गिरफ्तार कर इनके पास से डीजल और अंग्रेजी शराब की खेप के साथ तमंचा-कारतूस बरामद किया है।शुक्रवार को पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में अपर पुलिस अधीक्षक देहात अतुल कुमार सोनकर ने बताया कि लखनऊ-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े वाहनों से डीजल और सामान चोरी की घटनाएं हो रही थी। पुलिस को लगातार इस बाबत शिकायत मिल रही थी। प्रकरण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडेय की ओर से घटनाओं के खुलासे के लिए पटरंगा थाना पुलिस को लगाया गया था। अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण के अभियान के तहत पटरंगा थाना पुलिस ने सूचना पर कुशहरी जंगल रानी मऊ के पास से एक इनोवा कार सवार 5 लोगों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में इन्होंने अपना नाम-पता आदित्य सिंह निवासी ग्राम पुरे वैश्य थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी, गौरव उर्फ अमित दुबे निवासी ग्राम खरगीपुर करुथनी थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी, अभय प्रताप सिंह निवासी ग्राम हरिहरपुर थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी, मुरारी सिंह उर्फ अनुज प्रताप सिंह निवासी ग्राम नगरा पूरे बदली थाना छावनी जनपद बस्ती और सूरज सिंह निवासी ग्राम हरिहरपुर थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी बताया। जामा तलाशी में इनके पास से दो तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है। कड़ाई से पूछताछ पर उन्होंने बताया कि यह लोग गिरोह बनाकर किराये का वाहन लेकर हाईवे पर घूमते रहते हैं और हाईवे और ढाबा किनारे खड़ी वाहनों से डीजल और अन्य सामान चोरी करते हैं। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर 31 गत्तों में कुल 1488 टेट्रा पैक 8 पीएम रेडिका कंपनी की कुल 267.840 लीटर अंग्रेजी शराब, चार प्लास्टिक के गैलन में कुल 160 लीटर डीजल और वारदात में प्रयुक्त इनोवा कार बरामद की है। उन्होंने बताया कि प्रकरण में पटरंगा पुलिस ने सभी के खिलाफ बरामदगी, आबकारी अधिनियम, आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत करवा सभी का चालान किया है।एसपी देहात ने बताया कि इनके खिलाफ बाराबंकी जनपद के रामसनेहीघाट में चोरी, पड़ोसी जनपद बस्ती के छावनी में मुरारी सिंह के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज, धमकी, गौरव दुबे के खिलाफ मारपीट, बलवा, धमकी, अभय प्रताप सिंह के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट, तोडफ़ोड़, गाली-गलौज और धमकी तथा अमेठी के मुंशीगंज थाने में सूरज सिंह के खिलाफ मारपीट, बलवा, गाली-गलौज, धमकी का मुकदमा पंजीकृत मिला है। इस अंतर्जनपदीय गिरोह की ओर से कारित किये गये अपराधों की छानबीन कराई जा रही है।
नहीं दर्ज मिला एक भी मुकदमा
जनपद पुलिस ने अंतर्जनपदीय गिरोह का खुलासा तो कर दिया। साथ ही दावा किया कि यह गिरोह हाईवे पर वाहनों से डीजल और उस पर लदा सामान चोरी करता था, लेकिन पुलिस के रोज नामचे में कोई भी मुकदमा दर्ज नहीं मिला। हाइवे क्षेत्र के लोगों का कहना है कि ढाबा और सडक़ किनारे खड़े वाहनों से डीजल और अन्य सामान की चोरी आम बात है। चालक और वाहन लंबी दूरी के होते हैं, इस नाते शिकायत तो करते हैं लेकिन ठीक से पैरवी न होने के चलते पुलिस रिपोर्ट ही नहीं दर्ज करती। चालक और वाहन मालिक भी फालतू दौड़ भाग की चक्कर से बचने के लिए अपने रास्ते चले जाते हैं।
Share this:
- Click to share on Twitter (Opens in new window)
- Click to share on Facebook (Opens in new window)
- Click to share on Reddit (Opens in new window)
- Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
- Click to share on Telegram (Opens in new window)
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
- Click to share on Pocket (Opens in new window)
- Click to share on Tumblr (Opens in new window)