उर्मिला श्रद्धा की पात्रः शुभी
अयोध्या। मां उर्मिला दया नहीं श्रद्धा की पात्र हैं। उन्होंने जिस जिजीविषा और दृढ़ संकल्प से अपनी गुरु गार्गी के बताए संकेत पर चलते हुए विरह का जीवन व्यतीत किया, और लक्ष्मण जी के अनन्य प्रेम और ब्रह्मचर्यनिष्ठ जीवन उसका संबल बनता रहा। ये बातें भगवान राम के वनवास जीवन के सहचर भाई लक्ष्मण और उनकी पत्नी को मां ईश्वरीय माता पिता मानने वाली कानपुर की नवोदित उपन्यासकार शुभी ने कही।
वह लक्ष्मण जी और उर्मिला जी के जीवन पर केंद्रित अपने उपन्यास लक्ष्मीला पर चल रहे विमर्श पर आयोजित कार्यक्रम में अपने साक्षात्कार और प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में बोल रही थीं। यह कार्यक्रम युग तुलसी पं. राम किंकर उपाध्याय जी की जयंती के अवसर पर आयोजित किया गया था। उनकी शिष्या एवं उत्तराधिकारी साध्वी मंदाकिनी श्रीरामकिंकर के सानिध्य में आयोजित इस विमर्श में उनका साक्षात्कार औऱ विमर्श का संचालन लेखिका व कवियत्री पूनम सूद कर रही थीं।
शुभी ने कहा कि यह लोग विश्वास करे या ना करें, लेकिन मात्र चौदह वर्ष की उम्र में जो अनुभूति और ईश्वरीय कृपा मुझ पर हुई। ध्यान और संवाद के माध्यम से जो अनुभव होते गए, मैं वही लिखती गई। इन अलौकिक विषयवस्तु पर अध्ययन और शोध मात्र से लिखना संभव नहीं था, क्योंकि श्री लक्ष्मण जी और उर्मिला जी के बारे में धार्मिक वांग्मय से लेकर साहित्य तक में बहुत की कम लिखा पढ़ा गया है। अधिकांश साहित्य में वह उपेक्षिता और दया का बोध कराती स्त्री हैं।
कार्यक्रम का संचालन कर नर्मदा प्रसाद मिश्र ने विमर्श की पीठिका रखी। इस कार्यक्रम में साकेत महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डा. अजय मोहन, अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष प्रो. असीम त्रिपाठी, डा. उषा त्रिपाठी, डा. रुपाली श्रीवास्तव, साहित्यभूषण प्रमोद कांत, साहित्यकार और वरिष्ठ पत्रकार ज्ञान प्रकाश टेकचंदानी सरल, साकेत महाविद्यालय के प्रबंध समिति के सचिव दीप कृष्ण वर्मा, कवि व चिंतक आशीष अंशुमाली. राम प्रकाश दूबे, कायस्थ धर्म सभा की महिला सभा की अध्यक्ष पल्लवी वर्मा, संजीव वर्मा सहित नगर के गणमान्य व साहित्यसुधी उपस्थित थे।
ALSO READ
प्रभु राम के आशीर्वाद से हो रहे त्रेता की अयोध्या के दर्शनः पीएम मोदी
: https://www.ayodhyalive.com/anganwadi-center…ment-of-children/
15 लाख 76 हजार दीपों का प्रज्जवलन कर बना वल्र्ड रिकार्ड
आयुर्वेद कैसे काम करता है – क्या है तीन दोष ?
दुनिया के इन देशों में भी भारत की तरह मनाई जाती है दीपावली
सम्पूर्ण भोजन के साथ अपने बच्चे का पूर्ण विकास सुनिश्चित करें : आचार्य डॉक्टर आरपी पांडे
वजन कम करने में कारगर हे ये आयुर्वेदिक औषधियाँ :आचार्य डॉक्टर आरपी पांडे
सोने से पहले पैरों की मालिश करेंगे तो होंगें ये लाभ: आचार्य डॉक्टर आरपी पांडे
कुलपति अवध विश्वविद्यालय के कथित आदेश के खिलाफ मुखर हुआ एडेड डिग्री कालेज स्ववित्तपोषित शिक्षक संघ
अयोध्या में श्री राम मंदिर तक जाने वाली सड़क चौड़ीकरण के लिए मकानों और दुकानों का ध्वस्तीकरण शुरू
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम जन्मभूमि परिसर के विकास की योजनाओं में किया बड़ा बदलाव
पत्रकार को धमकी देना पुलिस पुत्र को पड़ा महंगा
बीएचयू : शिक्षा के अंतरराष्ट्रीयकरण के लिए संस्थानों को आकांक्षी होने के साथ साथ स्वयं को करना होगा तैयार
राष्ट्रीय शिक्षा नीति का उद्देश्य शिक्षा को 21वीं सदी के आधुनिक विचारों से जोड़ना : PM मोदी
प्रवेश सम्बधित समस्त जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
घर की छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए मिल रही सब्सिडी, बिजली बिल का झंझट खत्म
बीएचयू : कालाजार को खत्म करने के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में महत्वपूर्ण खोज
नेपाल के लोगों का मातृत्व डीएनए भारत और तिब्बत के साथ सम्बंधितः सीसीएमबी व बीएचयू का संयुक्त शोध