10 माह में पीसीएस चयन प्रक्रिया पूर्ण कर यूपीपीएससी ने बनाया कीर्तिमान
-आगरा की दिव्या सिकरवार ने पहला, लखनऊ की प्रतीक्षा पांडे ने दूसरा और बुलंदशहर की नम्रता सिंह ने तीसरा स्थान हासिल किया
-सभी सफल अभ्यर्थियों, बेटियों और यूपीपीएससी को सीएम योगी ने दी बधाई और शुभकामनाएं
-यूपीपीएससी की पीसीएस परीक्षा 2022 में कुल 364 अभ्यर्थी हुए सफल, 110 बेटियों ने मारी बाजी
-उत्तर प्रदेश के 67 जिलों से कुल 334 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में सफलता हासिल कर जिले और परिवार का गौरव बढ़ाया
अयोध्या। पीसीएस अफसर के रिजल्ट में आए अयोध्या को भी मिला स्थान,ऋषि मिश्रा निवासी देवकाली बने नायब तहसीलदार, पिता आलोक कुमार मिश्र वरिष्ठ सहायक शिक्षा विभाग, माता भी है शिक्षा विभाग में अध्यापिका, शहर के आदर्शपुरम देवकाली का रहने वाला है परिवार।