Lucknow : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं। यूपीएमएसपी की ओर से जल्द ही बोर्ड स्टूडेंट्स के लिए उनकी परीक्षा का निर्धारित परीक्षा कार्यक्रम जारी किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2021-22 सत्र के यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं के एग्जाम का आयोजन विधानसभा चुनाव के बाद किया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो परीक्षाओं में देरी होना स्वाभाविक है। ऐसे में अनुमान है कि वर्ष 2021-22 में होने वाले बोर्ड एग्जाम की शुरुआत मार्च के अंत तक ही हो पाएगी। हालांकि, यूपीएमएसपी की ओर से सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। बोर्ड के जरिए इन एग्जाम को नकलविहीन बनाने और बोर्ड परीक्षाओं को सुगमता के साथ पूरी कराए जाने को लेकर सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं। गौरतलब है कि लंबे समय से स्टूडेंट्स में डेटशीट को लेकर इंतजार बना हुआ है। हालांकि, यूपीएमएसपी की ओर से इस संबंध में ऐसी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। इसलिए विद्यार्थियों को समय – समय पर यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट पर विज़िट करते रहना चाहिए। इसके अलावा अगर स्टूडेंट्स परीक्षा शुरू होने के अंतिम दिनों में दिल्ली के अनुभवी शिक्षकों द्वारा घर बैठे अपने एग्जाम की तैयारी करना चाहते हैं तो तुरंत इस लिंक पर क्लिक करके Safalta Online Board Exam Preparation- Join Now से जुड़ सकते हैं, जहां छात्र-छात्राओं को एनसीईआरटी पैटर्न पर कॉन्सेप्ट बेस्ड तैयारी कराई जाएगी।