Wednesday, May 31, 2023
spot_img

खड़ी ट्रक में भिड़ी बाइक, दो युवकों की मौत, एक घायल

59 / 100

खड़ी ट्रक में भिड़ी बाइक, दो युवकों की मौत, एक घायल

-तारून थाना क्षेत्र के रामपुर भगन बाजार के पास हुई घटना

ऐमीघाट (अयोध्या)। जनपद के तारुन थाना क्षेत्र स्थित गांव ऊंचगांव भटपुरा के पास एक बाइक सडक़ किनारे खड़ी ट्रक में जा भिड़ी। देर रात हुए इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक को गंभीर हाल में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराया है।

बताया गया कि शुक्रवार की शाम थाना क्षेत्र के नेतवारी चतुरपुर मजरे लाला का पुरवा निवासी कृष्ण प्रताप श्रीवास्तव उर्फ बंगाली के छोटे बेटे विशाल उर्फ सौरभ की शादी को लेकर प्रीतिभोज का आयोजन था। समारोह में शामिल होने के लिए नात-रिश्तेदार भी आए थे। मामा के प्रीतिभोज में शामिल होने आए तीन युवक एक मोटरसाइकिल से कुछ सामान की खरीदारी करने देर रात रामपुरभगन बाजार जा रहे थे। रास्ते में तारुन-पिपरी मार्ग पर लगभग रात 10.00 बजे मोटरसाइकिल सवार युवक रात के अंधेरे में सडक़ किनारे खड़ी एक ट्रक में जा भिड़े। टक्कर इतनी जोरदार हुई थी आवाज सुनकर आसपास के लोगों के नींद खुल गई और माजरा जानने के लिए लोग मौके पर पहुंचे तो हादसे का पता चला। तत्काल मामले की खबर पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर घायल दो युवकों को जिला अस्पताल और कम घायल युवक को सीएससी बीकापुर भिजवाया। रात लगभग 11.00 बजे थाने के सिपाही प्रदीप चौहान की ओर से एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाये जाने के बाद ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ एके कुशवाहा ने 22 वर्षीय रौनीत श्रीवास्तव पुत्र राजीव श्रीवास्तव निवासी सुंदरपुर थाना लंका जिला वाराणसी और 20 वर्षीय अमन श्रीवास्तव पुत्र मिथिलेश श्रीवास्तव निवासी सिंदोरवा थाना करनैलगंज जिला गोंडा को मृत घोषित कर दिया। वही सीएससी बीकापुर के चिकित्सकों ने हालत गंभीर होने के चलते तीसरे घायल दिव्यम श्रीवास्तव उर्फ बाबुल पुत्र मनोज श्रीवास्तव निवासी हरचरणपुर जिला रायबरेली को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

जिला अस्पताल प्रशासन का कहना है कि दो युवकों रौनीत   श्रीवास्तव और अमन श्रीवास्तव को यहां लाया गया तो जांच में पता चला कि दोनों की मौत हो चुकी है। पोस्टमार्टम के लिए मेमो पुलिस को भिजवाया गया है। हादसे में घायल तीसरा युवक सीएससी बीकापुर से रेफर होकर यहां आया है उसको भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। वहीं तारुन थाना प्रभारी का कहना है कि हादसे की जानकारी के बाद घायलों को उपचार के लिए भिजवाया गया। हादसे में दो युवकों की मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले किया गया है।

मातम में बदली खुशियां

-हादसे में दो युवकों की मौत और तीसरे के गंभीर रूप से घायल होने की खबर गांव पहुंची तो शादी और प्रीतिभोज को लेकर उपजी खुशियां मातम में बदल गई। परिवार में रोदन-विलाप शुरू हो गया घर के पुरुष सदस्य हाल-चाल आने के लिए तत्काल जिला अस्पताल भागे। प्रीतिभोज में पहुंचे निमंत्रित लोग भी शोक संवेदना जताने के बाद धीरे-धीरे खिसकने लगे।

दरअसल नेतवारी चतुरपुर मजरे लाला का पुरवा निवासी कृष्ण प्रताप श्रीवास्तव उफऱ् बंगाली के छोटे बेटे विशाल उर्फ सौरभ का विवाह 20 अप्रैल को हैदरगंज थाना क्षेत्र के बैती कला नंदूपूरा गांव निवासी वासुदेव श्रीवास्तव की बेटी लता के साथ हुआ था। अगले दिन विदाई के बाद शुक्रवार की शाम प्रीतिभोज का आयोजन था। हादसे का शिकार हुए युवक अपने परिवार के साथ मामा की शादी और प्रीतिभोज में शामिल होने के लिए आये थे। परिवार ने पोस्टमार्टम के बाद मृतक युवको का सरयू किनारे अंतिम संस्कार किया है।

JOIN

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

For You
- FOLLOW OUR GOOGLE NEWS FEDS -spot_img
डा राम मनोहर लोहिया अवध विश्व विश्वविद्यालय अयोध्या , परीक्षा समय सारणी
spot_img

क्या राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से कांग्रेस को फायदा हो सकता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
प्रभु श्रीरामलला सरकार के शुभ श्रृंगार के अलौकिक दर्शन का लाभ उठाएं राम कथा सुखदाई साधों, राम कथा सुखदाई……. दीपोत्सव 2022 श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने फोटो के साथ बताई राम मंदिर निर्माण की स्थिति
%d bloggers like this: