कच्चा मकान ढहने से मलबे के नीचे दबा परिवार, दो की मौत, दो घायल
मिल्कीपुर(अयोध्या) : इनायतनगर थाने के हैरिंग्टनगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के बसवार कलां गांव में बारिश के कारण कच्चा मकान गिरने से मलबे में पूरा परिवार दब गया। जिनमें एक महिला और बच्चे की मौत हो गई है तथा दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
मौके पर हैरिंग्टनगंज पुलिस चौकी प्रभारी रजनीश पाण्डेय पहुंच कर कार्रवाई कर रहे हैैं। घटना मंगलवार को भोर चार बजे की बतायी जाती है।
बताया गया कि कला मजरे सरफराज नाई का पुरवा में लगातार कई दिनों से हो रही बारिश के चलते अब्दुल मजीद उर्फ डगडग का कच्चा मकान ढह गया। मकान के अन्दर ही पूरा परिवार हो रहा था। मकान ढहने से पूरा परिवार मलबे के नीचे दब गया। अगल-बगल रहने वाले लोगों के हल्ला गुहार पर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया।
ग्राम प्रधान अशोक तिवारी ने बताया कि अब्दुल मजीद उर्फ डगडग (60) पुत्र मोहम्मद लतीफ व उनकी पत्नी मेहरूल निशा (58) गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वहीं बगल में लेटी उनकी बेटी शकीना (35) पत्नी मकसूद व नाती साहबान (4) पुत्र मकसूद निवासी ग्राम चितौरा पूरे गढ़वाली अमरगंज थाना खण्डासा की मृत्यु हो गई है।
बताया गया कि शकीना बानो बारावफात में अपने मायके निमंत्रण में आयी थी। घटना के बाद से ही पूरे गांव में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मौके पर मिल्कीपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी ने पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि मृतकों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है घटना की जानकारी होने के बाद तहसील प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया है
ALSO READ