



रुदौली(अयोध्या)पटरंगा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई भीषण सड़क दुर्घटना में दो की मौत व एक गम्भीर रूप से घायल हो गया।घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी मवई में भर्ती कराया गया।
जानकारी के मुताबिक पटरंगा थाना क्षेत्र की हाइवे चौकी क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर वृहस्पतिवार को ग्राम मथुरा का पुरवा के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे खड़े ट्रक में पीछे से आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियो ने जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर इतनी तेज थी कि सकर्पियो के परखच्चे उड़ गए और सकर्पियो में सवार सभी लोग उसी में फंस गए जिसमें 2 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि उसका चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना की सूचना पर पहुंचे हाईवे चौकी प्रभारी जितेंद्र यादव ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला जिसमें 2 लोगों की मौत हो चुकी थी और गंभीर रूप से घायल चालक को पुलिस ने सीएससी मवई भिजवाया जहां से गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।चौकी प्रभारी ने बताया कि स्कार्पियो सवार मुंबई से गोरखपुर की तरफ जा रहे थे चालक को झपकी आने से हादसा होने की उम्मीद जताई जा रही है।
Related
