Friday, April 19, 2024
spot_img

अवैध खनन की सूचना पर छापा, दो जेसीबी और तीन ट्रैक्टर ट्राली जब्त

55 / 100

 बीकापुर कोतवाली के सरायखरगी में छापेमारी करते एसडीएम संदीप कुमार श्रीवास्तव और पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र भूषण तिवारी

अवैध खनन की सूचना पर छापा, दो जेसीबी और तीन ट्रैक्टर ट्राली जब्त

बीकापुर अयोध्या। एसडीएम संदीप कुमार श्रीवास्तव और पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र भूषण तिवारी की छापेमारी में पकड़ी गई दो जेसीबी और तीन ट्रैक्टर ट्रालियों को आज खनन विभाग ने बीकापुर कोतवाली के सुपुर्द करते हुए प्राथमिकी दर्ज करवा दी। अधिकारियों की संयुक्त छापेमारी के दौरान पकड़ी गई जेसीबी के ड्राइवर ने मौके पर बीकापुर कोतवाली के नामजद सिपाही और पुलिस से अनुमति लेने की बात बताई तो अधिकारियों के पैरों तले जमीन खिसक गई। इससे पुलिस महकमे की भी पोल पट्टी खुल गई।

पुलिस क्षेत्राधिकारी ने मौके पर कहा कि सिपाही को बुलाओ अभी उसे सस्पेंड करता हूं। इसकी मौके पर वीडियो भी बनी है जो खासी चर्चा में है। मालूम हो कि बीकापुर क्षेत्र में अरसे से खनन माफियाओं का काकश व्याप्त है। पूरी रात जेसीबी डंपर और ट्रैक्टर ट्राली के शोरगुल से क्षेत्र कराह रहा है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि इस मामले की शिकायतें भी बड़े पैमाने पर बढी है। इसे गंभीरता से लेते हुए उपजिलाधिकारी बीकापुर संदीप कुमार श्रीवास्तव के साथ सराय खरगी और महमद भारी में छापेमारी की गई तो मौके पर दो जेसीबी और तीन ट्रैक्टर ट्राली मिट्टी खनन में पाए गए। अधिकारी द्वय के पहुंचने के बाद भी बेखौफ खनन में जुटी गाडिय़ां अपने कार्य में तल्लीन थी। उन्हें मालूम था कि इसके जिम्मेदार स्थानीय आलाकमन का उन्हें वरदहस्त प्राप्त है।

जब अधिकारियों ने जेसीबी रोकवाई तो उसके ड्राइवरों ने जो बातें अधिकारियों के सम्मुख रखी उससे अधिकारियों के होश उड़ गए और यह साफ हो गया कि पुलिस महकमे की संलिप्तता के चलते ही यह कारोबार फल-फूल रहा था। उच्चाधिकारियों की शक्ति के बाद फिलहाल मौके से दो जेसीबी मशीन और तीन ट्रैक्टर ट्रालियां कोतवाली के लिए रवाना कर दी गई। अधिकारियों की लिखा पढ़ी के बाद आज खनन अधिकारी उमाशंकर भी कोतवाली पहुंचे। बताया गया कि उन्होंने खाना में संलिप्त गाडिय़ां शीश कर दी है।

इस मामले में कोतवाल मणिशंकर तिवारी ने बताया कि आरोपित खनन विभाग से जुर्माना आदि करवा कर बाहर होगे। इससे मेरा कोई सरोकार नहीं है। क्षेत्र में इस कार्रवाई को लेकर खनन माफियाओं में हडक़ंप मचा है। अब जागरूक लोगों की नजरें इस बात पर टिकी है कि इसके जिम्मेदार लोग क्या ऐसी कोई ठोस कार्रवाई करेंगे जिससे खनन कारोबार रोक जा सके अथवा औपचारिकता पूरी कर अपने कर्तव्यों के इति कर लेंगे।

पुलिस की मिलीभगत से चल रहा था खनन

कोछा बाजार।बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के हल्का नम्बर 4 में अवैध खनन पर छापेमारी के दौरान घटनास्थल की एक बीडीओ मे पुलिस क्षेत्राधिकारी के समक्ष जेसीबी संचालक ने कोतवाली पुलिस के सिपाही पर लेनदेन कर खनन करने का आरोप लगाया है।
मोबाइल बीडियो के सम्बंध में सीओ बीकापुर सतेन्द्र भूषण त्रिपाठी ने बताया कि आरोप के आधार पर जाँच की जा रही है।

संलिप्तता मिलने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। दूसरी तरफ उपजिलाधिकारी बीकापुर द्वारा सूचना जारी कर बताया गया कि खनन नियमावली के अनुसार दोनों जेसीबी एवं टैक्टर मालिकों के खिलाफ ठोस कार्यवाही की जा रही है।की गयी छापेमारी और उपजिलाधिकारी द्वारा खनन विभाग को दी गई सूचना के आधार पर बुधवार दोपहर खनन अधिकारी उमाशंकर द्वारा कोतवाली पहुँच कर खनन कर रहे जेसीबी व ट्रेक्टर ट्रालियों के मालिको के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही करते हुए उक्त मशीनों को कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया।उक्त प्रकरण में चार लोगों के विरुद्ध कोतवाली पुलिस द्वारा शांति भंग की धारा में चालान कर दिया गया। पुलिस क्षेत्राधिकारी बीकापुर व जेसीबी संचालक की बात चीत का बीडीओ जनमोर्चा के पास मौजूद है।

JOIN

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

For You
- FOLLOW OUR GOOGLE NEWS FEDS -spot_img
डा राम मनोहर लोहिया अवध विश्व विश्वविद्यालय अयोध्या , परीक्षा समय सारणी
spot_img

क्या राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से कांग्रेस को फायदा हो सकता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
प्रभु श्रीरामलला सरकार के शुभ श्रृंगार के अलौकिक दर्शन का लाभ उठाएं राम कथा सुखदाई साधों, राम कथा सुखदाई……. दीपोत्सव 2022 श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने फोटो के साथ बताई राम मंदिर निर्माण की स्थिति