



अयोध्या। जनपद की खंडासा थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र निवासी एक दलित बालिका के साथ छेड़छाड़ के मामले में किशोर समेत दो को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों का पुलिस ने दर्ज मुकदमे में चालान किया है।शुक्रवार को क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर राकेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि खंडासा थाना क्षेत्र में एक दलित किशोरी की आबरू पर हमला बोला गया था। उसके साथ गाली-गलौज हुई थी और जान से मार देने की धमकी दी गई थी। मामले की शिकायत पर थाना पुलिस ने प्रकरण में आबरू पर हमला, गाली-गलौज, धमकी के साथ पाक्सो और अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत नामजद मुकदमा पंजीकृत किया था।उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव और कानून व्यवस्था के मद्देनजर वांछितों और आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत खंडासा पुलिस ने लाल बाबू उर्फ़ हफीज अहमद निवासी ग्राम सिड़सिड़ और इसी गांव निवासी एक किशोर को गिरफ्तार किया है। दोनों की पुलिस को दर्ज मुकदमे में तलाश थी। उन्होंने बताया कि लाल बाबू का चालान किया गया है जबकि गिरफ्तार किशोर को बाल न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
Share this:
- Click to share on Twitter (Opens in new window)
- Click to share on Facebook (Opens in new window)
- Click to share on Reddit (Opens in new window)
- Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
- Click to share on Telegram (Opens in new window)
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
- Click to share on Pocket (Opens in new window)
- Click to share on Tumblr (Opens in new window)