कृषि विश्वविद्यालय में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन
कुमारगंज (अयोध्या) :देशभर के विभिन्न प्रांतों से लगभग डेढ़ सौ वैज्ञानिक एवं पशु औषधि विज्ञान के विशेषज्ञ करेंगे प्रतिभाग। संगोष्ठी में नई तकनीकों से पशुपालक एवं पशु को कैसे किया जाए लाभान्वित पर होगा विचार।
आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या स्थित पशु चिकित्सा पशुपालन महाविद्यालय द्वार के पशु औषधि विज्ञान विभाग द्वारा दो दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन 6 और 7 मई को किया जाना है। पशु औषधि विज्ञान विभाग द्वारा पशु चिकित्सा में नवाचार: “वर्तमान स्थिति एवं भविष्य के निहितार्थ” नामक विषय पर दो दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन 6 और 7 मई को सुनिश्चित किया गया है ।
इस संगोष्ठी के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह एवं विशिष्ट अतिथि मथुरा पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर जी के सिंह रहेंगे ।
इसमें विभिन्न प्रांतों से लगभग 150 वैज्ञानिक एवं पशु औषधि विज्ञान के स्पेशलिस्ट एवं परास्नातक कर रहे छात्र भाग करेंगे । इस इस सिमपोजियम का मुख्य उद्देश्य पशु चिकित्सा में जागृत की जा रही नई तकनीकों से पशुपालक एवं पशु को कैसे लाभान्वित किया जाए इस पर विचार करना है।
कार्यक्रम के आयोजक सचिव डॉ जे पी सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन पशु चिकित्सा महाविद्यालय के ऑडिटोरियम हाल में प्रातः 9:45 पर प्रारंभ होगा जिसकी समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
https://www.ayodhyalive.com/10912-2/
अयोध्यालाइव समाचार youtube चैनल को subscribe करें और लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहे।
https://www.youtube.com/channel/UCs8PPJM3SmMZdIMQ6pg4e1Q?sub_confirmation=1