मिल्कीपुर (अयोध्या)।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडे के दिशा निर्देश में अपराधी पर रोकथाम एवं अपराधियों की पकड़ धड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत इनायत नगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लग गई है। प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र से दो लोगों को भारी मात्रा में मादक पदार्थ के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है पकड़े गए दोनों व्यक्तियों को पुलिस टीम थाने ले आई जहां उनके विरुद्ध नारकोटिक्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है। हालांकि मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किए गए दोनों युवक शातिर अपराधी हैं जिनका काफी लंबा-चौड़ा आपराधिक इतिहास भी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम थाना क्षेत्र में विशेष भ्रमण चेकिंग संदिग्ध वाहन व्यक्ति में मशगूल थी। इसी बीच एक संदिग्ध युवक पुलिस टीम के हत्थे चढ़ गया पकड़े गए युवक की पुलिस टीम ने सघन तलाशी ली तलाशी के दौरान युवक के कब्जे से 30 ग्राम अवैध डायजापाम नशीला पदार्थ बरामद हुआ पुलिसिया पूछताछ के दौरान पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम पता बैजनाथ उर्फ पल्लू पुत्र नन्हकू निवासी ग्राम सारी थाना इनायतनगर बताया। इसके अलावा इनायत नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहगंज चौकी पुलिस टीम चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक जय किशोर अवस्थी हमराही सिपाहियों की टीम के साथ थाना क्षेत्र में गश्त पर थे इसी बीच एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस टीम के हाथ लगा पुलिस टीम ने संदिग्ध व्यक्ति को रोककर जामा तलाशी ली तलाशी के दौरान युवक के कब्जे से 11 सौ ग्राम गांजा बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम मुरली चौहान पुत्र स्व रामचन्दर चौहान निवासी ग्राम लोनिया चौराहा शाहगंज थाना इनायतनगर बताया। पकड़े गए दोनों व्यक्तियों को पुलिस टीम थाने ले आई जिनके विरुद्ध 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में शाहगंज चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक जय किशोर अवस्थी के अलावा चौकी प्रभारी बारुन उपनिरीक्षक अमित कुमार के साथ कांस्टेबल बसंत यादव एवं अच्युतानंद यादव, ऋषभ कटियार एवं टार्जन बाबू शामिल रहे।