Friday, April 19, 2024
spot_img

महिला मजदूर की प्रेशर रोलर के नीचे दबकर दर्दनाक मौत

अयोध्या रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण का चल रहा है कार्य

JOIN

रोलर ड्राइवर द्वारा कान में एयरफोन लीड लगाकर प्रेशर रोलर चलाने के चलते हुआ बड़ा हादसा

मिल्कीपुर । अयोध्या रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग 330 ए के चौड़ीकरण कार्य में लगी 18 वर्षीय बालिका की प्रेशर रोलर के नीचे दबकर दर्दनाक मौत हो गई है। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे इनायत नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बालिका का शव कब्जे में लेकर पंचायत नामा कराने के उपरांत पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अयोध्या रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग का चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। कार्यदाई संस्था पीएनसी कंपनी का प्रेशर रोलर रजिस्ट्रेशन नंबर एमएच 37 वी 3430 मंगलवार को प्रकाश के पुरवा के पास सड़क के किनारे डंपर से डाली गई मिट्टी को लेबल के उपरांत प्रेशर से दबा रहा था। उसी जगह झारखंड की कुछ महिला मजदूर डंपर से डाली गई मिट्टी में लकड़ी एवं घास फूस की छटनी कर रही थी। प्रेशर रोलर चला रहा युवक कान में मोबाइल की एयरफोन लीड लगा रखा था। अचानक बैक करते समय रोलर मिट्टी में घास व लकड़ी छटनी कर रही 18 वर्षीय एक मजदूर बालिका बिट्टी पुत्री रूपा निवासी गांव बड़ा कलदम, थाना लिट्टीपाड़ा, जिला पाकुड़ झारखंड के ऊपर चढ़ गया। साथ में काम कर रहे अन्य साथी मजदूर जोर जोर से चिल्लाने लगे किंतु प्रेशर रोलर ड्राइवर जब तक कुछ समझ पाता तब तक मजदूर बालिका का आधा शरीर प्रेशर रोलर के नीचे दबकर चटनी हो गया। घटना केेेे बाद रोलर ड्राइवर मौके से भाग निकला। हांलाकि कार्यदाई संस्था पीएनसी कंपनी केेेे कई जिम्मेदार कर्मी मौके पर पहुंच गए। दूसरी ओर घटना की जानकारी मिलतेे ही इनायत नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ मौकेेे पर पहुंच गए। उन्होंने आनन-फानन में रोलर से कुचली बालिका को इलाज केेेे लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर पहुंचाया। अस्पताल केे डॉक्टरों ने बालिका को मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह नेे बताया कि प्रेशर रोलर को कब्जे में ले लिया गया है, बालिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलतेे ही अन्य विधिक कार्यवाही की जाएगी।

JOIN

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

For You
- FOLLOW OUR GOOGLE NEWS FEDS -spot_img
डा राम मनोहर लोहिया अवध विश्व विश्वविद्यालय अयोध्या , परीक्षा समय सारणी
spot_img

क्या राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से कांग्रेस को फायदा हो सकता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
प्रभु श्रीरामलला सरकार के शुभ श्रृंगार के अलौकिक दर्शन का लाभ उठाएं राम कथा सुखदाई साधों, राम कथा सुखदाई……. दीपोत्सव 2022 श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने फोटो के साथ बताई राम मंदिर निर्माण की स्थिति