



मनकापुर (गोंडा) मंगलवार को कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर में कृषि विभाग बलरामपुर के सौजन्य से सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन आत्मा योजना अंतर्गत एक दो दिवसीय आवासीय कृषक प्रशिक्षण संपन्न हुआ ।
प्रशिक्षण के दौरान बलरामपुर के विकासखन्ड गैण्डास बुजुर्ग, उतरौला व रेहरा के प्रगतिशील कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया । कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ मिथिलेश कुमार पांडेय ने आय संवर्धन तकनीकियां, फसल अवशेष प्रबंधन डॉक्टर पीके मिश्रा ने मिश्रित खेती, सह- फसली खेती डॉ राम लखन सिंह ने गेहूं मे सिंचाई उर्वरक व खरपतवार प्रबन्धन,एकीकृत नाशीजीव प्रबन्धन डॉ मनोज कुमार सिंह ने जैविक खेती, फसल उपज का विपणन, दिनेश कुमार पाण्डेय ने दलहनी-तिलहनी फसलों मे गन्धक का प्रयोग आदि की जानकारी दी । रामजीत वर्मा सहायक कृषि विकास अधिकारी रेहरा बाजार,मुख्तार अहमद सिद्दिकी सहायक कृषि विकास अधिकारी गैण्डास बुजुर्ग, शशिचंद्र तिवारी बीटीएम उतरौला ने प्रशिक्षण मे कृषकों को तकनीकी जानकारी दी ।
इस अवसर पर प्रगतिशील कृषकों मोहनलाल, दयाचन्द्र वर्मा,शिवकुमार यादव आदि ने प्रशिक्षण मे प्रतिभाग कर खेती की तकनीकी जानकारी प्राप्त की ।
Related
