रुदौली(अयोध्या) । थाना बाबा बाजार अंतर्गत बाबा बाजार से कामाख्या भवानी संपर्क मार्ग के बहांपुर गांव के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर ने एक बाइक को टक्कर मार दी।टक्कर इतनी जोरदार थी कि इस हादसे में 4 साल की बच्ची समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।घायलों को उपचार के लिए सीएचसी रुदौली भेजा गया है।जहां घायलों का उपचार चल रहा है।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
जानकारी के मुताबिक देव शरण अवस्थी(55)वर्ष पुत्र राम कुमार अवस्थी निवासी मुक्ता का पुरवा अमराई गांव अपने भतीजे दीपक के साथ बाबा बाजार थाने पर अपनी लाइसेंसी बंदूक को जमा कराने के लिए जा रहे थे तभी बहाँपुर गांव के पास पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर इतनी तेज थी कि देव शरण अवस्थी उछलकर पास के एक नाली में जा गिरे वहीं साथ में 4 साल की बच्ची को काफी गंभीर चोटें आई और दीपक कुमार को भी चोटें आई हैं।
टक्कर मारने के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।ग्रामीणों ने इसकी सूचना बाबा बाजार पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे बीट आरक्षी आकाश गुप्ता और आकाश कुमार ने 108 की मदद से तीनों घायलों को सीएचसी रुदौली भेज दिया है जहां पर घायलों का उपचार चल रहा है। पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है।