



श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली विद्युत पोल से टकराई तीन की मौत 24 घायल
मिल्कीपुर, अयोध्या। इनायतनगर थाना क्षेत्र के ग्राम अछोरा में मिल्कीपुर हैरिंग्टनगंज मार्ग पर ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल के निकट गहनागन देवस्थान से वापस अपने घर जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली ओवरटेक करने के चक्कर में अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकरा गई। जिससे तीन महिलाओं माधुरी पत्नी बीरेंद्र कुमार (20), हुबराजी पत्नी पुदई (50) एवं लीलावती पत्नी अवधेश (47) की मौत हो गई तथा करीब दर्जन भर लोग घायल हो गए हैं। आठ लोगों की हालत चिंताजनक बतायी जा रही है। मौके पर मिल्कीपुर एसडीएम व पुलिस क्षेत्राधिकारी के अलावा थाना पुलिस फोर्स व ग्रामीणों की मदद से घायलों को मिल्कीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व हैरिंग्टनगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंचाया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने भी मौका मुआयना कर घटना के बाबत जानकारी ली और अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बताया गया कि शुक्रवार को शाम लगभग छह बजे इनायत नगर थाना क्षेत्र में अयोध्या रायबरेली रोड पर स्थित गहनागन देवस्थान पर दर्शन करने के बाद सुल्तानपुर जिले के थाना धनपतगंज के ग्राम बिछौरा मजरे पीरों कला जा रहे थे। रास्ते में मिल्कीपुर हैरिंग्टनगंज रोड पर ग्राम पंचायत अछोरा में ज्ञानदीप इंटर कालेज के निकट ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर ट्राली ओवरटेक करने के चक्कर में अनियंत्रित होकर एक विद्युत पोल से जा टकराई। जिससे ट्राली पलट गई और लोग उसके नीचे दबकर घायल हो गए। गनीमत रही कि जब ट्राली विद्युत पोल से टकराई उस समय बिजली सप्लाई नहीं थी। हादसे में ट्राली के नीचे दबकर दो महिलाओं की मौत हो गई तथा 28 लोग घायल बताए जा रहे हैं। जिनमें पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को मिल्कीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। गंभीर अवस्था में पांच घायलों को मिल्कीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। मौके पर घटनास्थल का जायजा लेने मिल्कीपुर एसडीएम अमित जायसवाल व पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी मय फोर्स के साथ पहुंच गए हैं।
ALSO READ
कुलपति अवध विश्वविद्यालय के कथित आदेश के खिलाफ मुखर हुआ एडेड डिग्री कालेज स्ववित्तपोषित शिक्षक संघ
अयोध्या में श्री राम मंदिर तक जाने वाली सड़क चौड़ीकरण के लिए मकानों और दुकानों का ध्वस्तीकरण शुरू
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम जन्मभूमि परिसर के विकास की योजनाओं में किया बड़ा बदलाव
पत्रकार को धमकी देना पुलिस पुत्र को पड़ा महंगा
बीएचयू : शिक्षा के अंतरराष्ट्रीयकरण के लिए संस्थानों को आकांक्षी होने के साथ साथ स्वयं को करना होगा तैयार
राष्ट्रीय शिक्षा नीति का उद्देश्य शिक्षा को 21वीं सदी के आधुनिक विचारों से जोड़ना : PM मोदी
प्रवेश सम्बधित समस्त जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
घर की छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए मिल रही सब्सिडी, बिजली बिल का झंझट खत्म
बीएचयू : कालाजार को खत्म करने के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में महत्वपूर्ण खोज
आम की बागवानी को प्रदेश सरकार दे रही है बढ़ावा
ये है दुनिया का सबसे महंगा आम : सुरक्षा में लगे 3 गार्ड और 6 कुत्ते, कीमत जान रह जाएंगे हैरान
भारतीय आमों की विदेशी बाजार में जबरदस्त मांग
Hi Friends, This is my YouTube Channel. Please
Subscribe and Support this Youtube Channel To Grow
ADVERTISEMENT
Share this:
- Click to share on Twitter (Opens in new window)
- Click to share on Facebook (Opens in new window)
- Click to share on Reddit (Opens in new window)
- Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
- Click to share on Telegram (Opens in new window)
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
- Click to share on Pocket (Opens in new window)
- Click to share on Tumblr (Opens in new window)