Advertisements




असलहा के साथ तीन गिरफ्तार, चोरी की तीन बाइक बरामद
बरामद किसी बाइक का दर्ज नहीं मिला मुकदमा
अयोध्या। जनपद की इनायतनगर थाना पुलिस ने असलहा के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी की तीन मोटरसाइकिल बरामद की है। प्रकरण में आम्र्स एक्ट और चोरी के माल की बरामदगी का मुकदमा दर्ज करा आरोपियों का चालान किया है। हलांकि बरामद तीनों बाइकों में से किसी का मुकदमा पुलिस में पंजीकृत नहीं मिला है।
मंगलवार को क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर राकेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत इनायतनगर थाना पुलिस ने क्षेत्र के गाँव भाउपुर सिन्धौरा स्थित भाउपुर सुल्तानपुर बार्डर से मोटरसाइकिल सवार तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में पकड़े गए लोगों ने अपना नाम-पता संजय कुमार चतुर्वेदी उर्फ संजय पण्डित सत्या निवासी पूरे गुलजार चौबे का पुरवा थाना इनायतनगर,सुरजीत कुमार उर्फ रामपाल निवासी चिखडी थाना इनायतनगर और सोनू पासी निवासी मंझनपुर थाना खंडासा बताया है।
उन्होने बताया कि पुलिस ने संजय कुमार चतुर्वेदी से एक रिवाल्वर व पांच कारतूस तथा बिना नंबर की बजाज प्लैटिना बाइक, सुरजीत कुमार से बजाज प्लैटिना और सोनू पासी से सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। सीओ ने बताया कि इनायतनगर पुलिस ने सभी के खिलाफ चोरी की बाइक बरामद होने तथा अलग से संजय कुमार चतुर्वेदी के खिलाफ आयुध अधिनियम का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने सभी का दर्ज मुकदमें में चालान किया है।
गौरतलब है कि बरामद तीनों बाइकों में से किसी का भी जिले के किसी थाने में कोई मुकदमा दर्ज नहीं मिला है। पुलिस का कहना है कि तीनों मोटरसाइकिलों को बिना नंबर प्लेट के इस्तेमाल किया जा रहा था। पकड़े गए आरोपी बाइकों का कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाए। खास बात यह है कि गिरफ्तारी के 16 घंटे बाद तक पुलिस यह स्पष्ट नहीं कर पाई की बरामद बाइक किसकी है और कहां से चुराई गई है ?
ADVERTISEMENT
Share this:
- Click to share on Twitter (Opens in new window)
- Click to share on Facebook (Opens in new window)
- Click to share on Reddit (Opens in new window)
- Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
- Click to share on Telegram (Opens in new window)
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
- Click to share on Pocket (Opens in new window)
- Click to share on Tumblr (Opens in new window)
Related
Advertisements