



गोरखपुर में ट्रिपल मर्डर से दहशत, पति-पत्नी और बेटी की गला काटकर हत्या
-
मुख्य आरोपी आलोक पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया है
गोरखपुर : गोरखपुर में ट्रिपल मर्डर से दहशत का माहौल है। एक ही परिवार के पति-पत्नी और उनकी बेटी की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। तीनों परिवार एक शादी समारोह में जा रहे थे। पहले से रास्ते में घात लगाकर बैठे हमलावरों ने इस वारदात को अंजाम दिया। सूचना पाकर एसएसपी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और गांव में फोर्स तैनात कर दी गई है, क्राइम ब्रांच और फॉरेंसिक टीम मौके पर मौजूद है।
खोराबार थाना क्षेत्र में रायगंज गांव के रहने वाले गामा निषाद (42 साल) बंगला चौक पर मकान बनवाकर परिवार के साथ रहते थे। जबकि गामा के बड़े भाई रामा निषाद रायगंज में ही रहते हैं। उनकी बड़ी बेटी की शादी है। सोमवार को परिवार में मटकोड़वा की रस्म होनी थी। इसी कार्यक्रम में शामिल होने गामा अपनी पत्नी संजू (38 साल) और बेटी प्रीती (20 साल) के साथ रात करीब 9 बजे पैदल ही जा रहे थे।
घर से करीब 800 मीटर की दूरी पर रास्ते में घात लगाकर बैठे हमलावरों ने पूरे परिवार को घेर कर मारा
अभी गामा कुछ समझ पाते कि इससे पहले हमलावरों ने तीनों पर धारदार हथियार ताबड़तोड़ वार शुरू कर दिए। तीनों की गर्दन काट कर उन्हें बेरहमी से मार डाला। परिवार का एक बेटा अच्छेलाल बच गया, क्योंकि वह दूसरे रास्ते से कार्यक्रम में जा रहा था। गामा का एक और बेटा भी है, लेकिन वह कमाने के लिए बाहर रहता है।
ट्रिपल मर्डर की सूचना पाकर एसएसपी डॉ विपिन टांडा, एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई, सीओ कैन्ट श्यामदेव मौके पर हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। गांव में फोर्स तैनात है। मुख्य आरोपी के साथ और कौन लोग इस हत्याकांड में शामिल हैं, इसका पता लगाया जा रहा है।
एसएसपी डॉ. विपिन टांडा ने बताया कि इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी आलोक पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी संतकबीरनगर के खलीलाबाद के रायना गांव का रहने वाला है। वह अपने मामा महेंद्र पासवान के यहां रहता था। आरोपी ने पहले प्रीती को मारा, इसके बाद बचाने आए उसके मां-बाप को भी मारा। उन्होंने बताया कि वह मृतक की बेटी प्रीति से एकतरफा प्यार करता था। घर वाले इस बात का विरोध कर रहे थे। इसी के चलते उसने धारदार हथियार से तीनों की हत्या कर दी।
https://www.ayodhyalive.com/10532-2/
Related
