



ये है दुनिया का सबसे महंगा आम : सुरक्षा में लगे 3 गार्ड और 6 कुत्ते, कीमत जान रह जाएंगे हैरान
यूं तो इस फल की कई तरह की प्रजातियां होती है कोई रसदार तो कोई गुदेदार, कुछ आम अपनी मिठास तो कुछ अपनी साइज की वजह से जाने जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं. हमारे देश में आम की एक ऐसी प्रजाती पाई जाती है. जिसकी कीमत लाखों में होती है. जिसकी सुरक्षा 3 गार्ड और 6 कुत्ते करते हैं.

आम का सीजन चल रहा है और हर कोई आम के मजे उठा रहा है. इसका नाम सुनते ही लोगों के मुंह में पानी आ जाता है और खाने के बाद आत्मा एकदम तृप्त हो जाती है.
कई लोग तो इस फल के ऐसे दीवाने होते हैं कि एक टाइम का खाना छोड़ केवल इसे ही खाकर अपना पेट भर लेते हैं. यूं तो इस फल की कई तरह की प्रजातियां होती है कोई रसदार तो कोई गुदेदार, कुछ आम अपनी मिठास तो कुछ अपनी साइज की वजह से जाने जाते हैं. यहां मालदा, लंगड़ा, दशहरी समेत कई ऐसे प्रजाति के आम पाए जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं. हमारे देश में आम (costliest mango )की एक ऐसी प्रजाती पाई जाती है. जिसकी कीमत लाखों में होती है. जिसकी सुरक्षा 3 गार्ड और 6 कुत्ते करते हैं. फल ऐसा है जिसका दीवाना हर उम्र के लोग है.
हम बात कर रहे हैं जापानी ब्रीड की मिजाकी आम के बारे में, जिसकी खेती मध्य प्रदेश के जबलपुर में होती है. इस आम का वजन लगभग 900 ग्राम के करीब होता है और इसकी कीमत दो लाख 70 हजार रुपए के करीब है. जबलपुर के रहने वाले संकल्प परिहार बड़े पैमाने पर आम की खेती करते हैं. साल 2020 में उन्होंने जापान के मियाजाकी से आम के कुछ पौधे मंगाए और उनकी खेती करने लगे जिससे उनको फायदा हुआ और फिर उन्होंने इसकी खेती बढ़ा दी. आम इतना महंगा है तो इसका चोरी होने का डर हर पल संकल्प परिहार सताता रहता है. इसके लिए उन्होंने इसकी सुरक्षा के लिए तीन गार्ड और नौ कुत्ते रखे हैं.
इस आम को लेकर देश के मशहूर उद्योगपति हर्ष गोयनका ट्वीट करते हुए बताया कि ये दुनिया का सबसे महंगा आम है और इसकी सुरक्षा किसी Vip से कम नहीं है. हर्ष गोयनका ट्वीट को खबर लिखे जाने तक 2300 से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है तो वहीं सैकड़ों रि-ट्वीट कर उसे शेयर किया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसकी खेती भारत में जबलपुर के अलावा बांग्लादेश, थाइलैंड और फिलीपिंस में भी होने लगी है. पूरी दुनिया में आम की 3000 से भी अधिक प्रजातियां पाई जाती हैं, लेकिन ये आम इसलिए खास है क्योंकि एक किलो की कीमत लाखों में होने के कारण आर्थिक पैमाने पर यह सही मायनों में ‘फलों का राजा’ लगता है. हालांकि, अगर आपको ऐसा आम मिले जिसकी कीमत 2.5 लाख रुपये से लेकर 3 लाख प्रति किलोग्राम हो तो ये फल मजा देने के अलावा आपके पसीने भी छुड़ा देगा।
https://www.ayodhyalive.com/uttar-pradesh-wi…e-13-expressways/
राष्ट्रीय शिक्षा नीति का उद्देश्य शिक्षा को 21वीं सदी के आधुनिक विचारों से जोड़ना : PM मोदी
https://www.ayodhyalive.com/the-murder-of-a-…e-teachers-house/
प्रवेश सम्बधित समस्त जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
Click here to purchase Exipure today at the most reduced cost accessible.
घर की छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए मिल रही सब्सिडी, बिजली बिल का झंझट खत्म
बीएचयू : कालाजार को खत्म करने के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में महत्वपूर्ण खोज
आम की बागवानी को प्रदेश सरकार दे रही है बढ़ावा
ये है दुनिया का सबसे महंगा आम : सुरक्षा में लगे 3 गार्ड और 6 कुत्ते, कीमत जान रह जाएंगे हैरान
भारतीय आमों की विदेशी बाजार में जबरदस्त मांग
अयोध्यालाइव समाचार youtube चैनल को subscribe करें और लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहे
ADVERTISEMENT
Share this:
- Click to share on Twitter (Opens in new window)
- Click to share on Facebook (Opens in new window)
- Click to share on Reddit (Opens in new window)
- Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
- Click to share on Telegram (Opens in new window)
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
- Click to share on Pocket (Opens in new window)
- Click to share on Tumblr (Opens in new window)