ट्रेन के सामने कूद कर युवक ने की आत्महत्या, सूचना पर डेढ़ घंटे बाद पंहुची पुलिस
नवाबगंज। थाना क्षेत्र के किशुनदासपुर स्थित चौकीदार युक्त रेलवे क्रॉसिंग के पास एक युवक ने ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली। मृतक की पत्नी ने गांव के एक युवक पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर पिटाई करने का आरोप लगाया है। जिससे आहत हो कर युवक ने आत्महत्या कर ली है ।
शुक्रवार को वजीरगंज थाना क्षेत्र के बहादुरा गाँव के धोबहा मजरा निवासी सूरजधर दूबे उम्र लगभग 35 वर्ष पुत्र धरनीधर दूबे ने नवाबगंज स्थित अयोध्या-मनकापुर रेलवे ट्रैक पर शाम को 05:38 बजे नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली। किशुनदासपुर रेलवे क्रॉसिंग के गेट मैन उमेश चंद्र यादव ने बताया कि घटना की सूचना तुरंत नवाबगंज पुलिस को दे दी गई थी लेकिन डेढ़ घंटे तक कोई भी कोई पुलिस कर्मी घटना स्थल पर नहीं पंहुचा। मृतक युवक की पत्नी बब्ली दूबे ने गाँव के एक अन्य युवक राम सिंह चौहान और उनकी बेटी और दामाद पर आरोप लगाया है कि मेरे पति पर मोबाइल चोरी का झूठा आरोप लगाकर मारा-पीटा जिससे आहत होकर मेरे पति ने आत्महत्या कर ली है। बब्ली का आरोप है कि इन्हीं तीनों लोगों के मारने के कारण मेरे पति ने आत्महत्या कर ली है। वहीं स्थानीय पुलिस की लापरवाही भी इस घटना में नजर आई सूचना के लगभग डेढ़ घंटे बाद घटना स्थल पर एक मुख्य आरक्षी और दो अन्य आरक्षी पंहुचे। मृतक पेशे से ड्राइवर था। मृतक के तीन बच्चे हैं जिनके सर से अब बाप का साया उठ चुका है। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है जांचकर अन्य विधिक कार्रवाई की जाएगी।