



रामजन्मभूमि : प्लिंथ और चबूतरे का काम लगभग पूरा
अयोध्या। तय कार्ययोजना के मुताबिक श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम मंदिर निर्माण के लिये प्लिंथ और चबूतरे का काम लगभग पूरा कर लिया है। इसके साथ ही तराशे गए पत्थरों की खेप परिसर पहुंचाने की कवायद शुरू कर दी गई है।
इस बाबत गुरुवार को श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से निर्माण की तस्वीरें जारी की गई हैं। ट्रस्ट का कहना है कि जन्मभूमि पर राम मंदिर निर्माण के पहले चरण में प्लिंथ निर्माण का काम लगभग पूरा कर लिया गया है और प्लिंथ के ऊपर चबूतरा निर्माण का कार्य अंतिम दौर में है।
गर्भ ग्रह स्थल के आसपास बलुआ पत्थरों से रामलला के मंदिर का चबूतरा बनाया जा रहा है।अगले चरण में इस चबूतरे पर तराशे गए लाल बलुआ पत्थरों से मंदिर का निर्माण शुरू किया जायेगा। रामलला के मंदिर निर्माण के लिए रामजन्मभूमि न्यास की कार्यशाला में तराश कर रखे गए पत्थरों और राजस्थान के बंसी पहाड़पुर की कार्यशाला में तराशे जा रहे पत्थरों का इस्तेमाल किया जायेगा।
इसके लिए राम जन्म भूमि की कार्यशाला और बंसी पहाड़पुर की कार्यशाला से तराशे गये पत्थरों को रामजन्मभूमि परिसर लाने का कार्य शुरू हो गया है। योजना के मुताबिक वर्ष 2023 तक राम मंदिर के पहले तल का निर्माण पूरा करने का लक्ष्य है।
ADVERTISEMENT
Related
Advertisements
