हलका लेखपाल की कारगुजारियो का शिकार हुआ राशिद
जमीन पाने के लिए दर दर भटक रहा है पीड़ित जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार
मुहाफिस खाने के नक्शे को नही कर रहा मंजूर तहसील के नक्शे को भी दिखाने से कर रहा इंकार
लेखपाल की जबानी खर्च पर पुलिस ने भी किया जमीन से बेदखल
रूदौली। तहसील क्षेत्र कस्बा अंतर्गत पूरे खान निवासी मो राशिद पुत्र मो आकिर को नाना की मिली गाटा संख्या 820 ज़मीन हल्का लेखपाल कुलदीप सिंह की दबगई के कारण मिलने मे टेढी खीर साबित हो रही है।कब्जे की जमीन को लेखपाल जबानी नक्शे मे नही होने तथा उक्त जमीन पर खडे होते ही नया गंज चौकी इंचार्ज जेल भेजने की धमकी दे रहे है।तहसील अधिकारियो की मौन स्वीकृति को देखते हुए पीडित ने तहसील समाधान दिवस पर जिलाधिकारी नीतिश कुमार से लिखित शिकायत की।जिलाधिकारी ने नायब तहसीलदार को जांचकर कार्यवाही की जिम्मेदारी सौपी।आहत विपक्षी का आरोप है कि पुरानी हवेली मालिक अब्दुल कयूम पुत्र अब्दुल अजीज के साथ शंहशाह, अब्दुल रफ,एवं विल्डर पीडित को जान से मारने की धमकी देने से पूरा परिवार आहत है।
पीडित राशिद का आरोप है कि नाना मो याकूब से 2018 मे वरासतन गाटा 820 रकबा जमीन मिली।पुरानी हवेली गाटा संख्या 819 पर काबिज कयूम तथा विल्डर की कांप्लेक्स बनाने के लिए820की कीमती जमीन होने के कारण हमे बेदखल करने के लिए हल्का लेखपाल कुलदीप को मोटी रकम देकर उक्त जमीन को वगैर किसी लिखापढी के उक्त जमीन को नक्शे मे ही नही होने का फरमान जारी कर दिया।और अब नक्शा नजरिया दिखाने को तैयार नही है।मुहाफिस खाने से लाए गये नक्शे को भी माननै को तैयार नही है।







पुलिस का आलम यह है कि लेखपाल की फौरी आदेश एवं नया गंज चौकी प्रभारी अविनाश चंद्र की मिलीभगत से जमीन मे रखे सामान को विपक्षी ने महिलाओ को भेजकर बाहर फेकवा दिया।पुलिस लेखपाल दबग भू माफिया विल्डरो के भय से मुझे न्याय के लिए दर दर भटकना पड रहा है।कोई सुनवाई नही होने पर मामले की शिकायत जिलाधिकारी से की।साजिश के तहत फसाए एवं जान जोखिम होने के भय से दर दर भटकने को विवश होना पड रहा है।हालांकि पुलिस ने जमीन के मामले मे किसी प्रकार के हस्क्षेप से इंकार करते हुए कहा कि ला एण्ड आर्डर बनाए रखना हमारा काम है।राजस्व विभाग के निर्देशानुसार कार्यवाही की जाएगी।