Advertisements




कक्षा नौ की छात्रा की संदिग्ध मौत मामले में आया मोड़
-भाई ने जताई दुष्कर्म व हत्या की आशंका, शव खोदवा पीएम कराने की मांग
तारुन (अयोध्या) । जनपद के तारुन थाना क्षेत्र में 23 अप्रैल को हुई कक्षा नौ की छात्रा की संदिग्ध मौत मामले में नया मोड़ आ गया है। कोलकाता से घर पहुंचे उसके भाई ने हत्या और दुष्कर्म की आशंका जताई है तथा शव को खोदवाकर पोस्टमार्टम कराने के लिये ऑनलाइन शिकायत कर फरियाद की है।
बताया गया कि लक्ष्मीनारायण शिक्षण संस्थान सेमरा वेदापुर में 14 वर्षीय कक्षा नौ की छात्रा का शव 23 अप्रैल को उसके घर में दरवाजे के कुंडे में दुपट्टे के सहारे लटका मिला था। छात्रा के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है और रसोईया पद पर तैनात उसकी मा घटना के समय गांव के प्राथमिक विद्यालय में खाना बनाने गई थी। जबकि भाई रोजी रोजगार के सिलसिले में कोलकता में था। बहन की मौत की खबर के बाद कोलकाता से वापस गाँव पहुंचे युवक
चंदन उर्फ राजेश पुत्र स्वर्गीय राम किशुन का कहना है कि लोगों से जानकारी के बाद शक हुआ कि उसके बहन ने आत्महत्या नहीं की है, बल्कि उसके साथ दुष्कर्म कर साजिश के तहत उसकी हत्या की गई है। दुपट्टे के फंदे से लटकी उसकी बहन का पैर जमीन को छू रहा था। मुख्यमंत्र वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक समेत अन्य को भेजी गई ऑनलाइन शिकायत में उसका कहना है कि दोपहर छुट्टी के बाद उसकी मा घर पहुंची तो मामले की जानकारी हुई। बहन को भी एक किलोमीटर दूर स्कूल जाना था लेकिन गांव की अन्य छात्राओं की लेट आने के चलते विद्यालय नहीं गई। घटना के समय पशुओं के लिए घास लाने के बाद बहन घर में अकेली थी। घटना के बाद गाँव वालों तथा ननिहाल पक्ष के लोगों के सुझाव पर बिना इलाकाई पुलिस को सूचित किये और पोस्टमार्टम कराये उसकी अनपढ़ मां ने शव का अंतिम संस्कार करवा दिया। आशंका है कि मां की न मौजूदगी में किसी अज्ञात व्यक्ति ने मेरी बहन के साथ अमानवीय कृत करने के बाद गला दबा कर हत्या कर दी और वारदात पर पर्दा डालने के लिये शव को फंदे से लटका दिया। पोस्टमार्टम से मौत की असली वजह सामने आ जाएगी। ऐसे में जमीन में दफन बहन का शव खुदवा कर पोस्टमार्टम कराकर न्याय दिलाया जाय।
इस संबंध में थाना प्रभारी दयाशंकर ने बताया कि मृतका के भाई की शिकायत मिली है। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई के लिये प्रकरण जिलामजिस्ट्रेट को संदर्भित किया गया है। जिला मजिस्ट्रेट के आदेश से ही पोस्टमार्टम कराया जा सकता है। पुलिस को मजिस्ट्रेट के आदेश-निर्देश का इन्तजार है। उसी आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
https://www.ayodhyalive.com/कक्षा-नौ-की-छात्रा-की-संदि/
ADVERTISEMENT
Related
Advertisements
