अवधी गायन व देश भक्ति नृत्य से होगी कार्यक्रम की शुरुआत
छात्र-छात्राओं के बीच होगी निबंध, रंगोली व फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता
प्रतियोगिताओं को लेकर डीआईओएस ने प्रधानाचार्यों के साथ की बैठक
गोंडा। अमर शहीद राजेंद्रनाथ लाहिड़ी जी के बलिदान दिवस के अवसर पर होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन की शुरुआत गुरुवार से होगी। मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने बताया कि गुरुवार को गांधी पार्क स्थित डॉ संपूर्णानंद प्रेक्षागृह टाउन हॉल में अवधी गायन व देशभक्ति नृत्य का आयोजन होगा।
इसके अलावा स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच निबंध प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। इसको लेकर बुधवार को जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने जीजीआईसी में विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के साथ बैठक कर प्रतियोगिता की रूपरेखा तैयार की।डीआईओएस ने बताया कि 16 दिसंबर को जीजीआईसी परिसर में निबंध प्रतियोगिता व 17 दिसंबर को सेंट थॉमस स्कूल में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जबकि 19 दिसंबर को टाउन हॉल में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन होगा।
इसके अलावा उन्होंने बताया कि गुरुवार को गांधी पार्क स्थित टाउन हॉल में होने वाले मुख्य कार्यक्रम के दौरान सेंट जेवियर्स इंटर कॉलेज, नारायणा पब्लिक स्कूल एवं राजकीय बालिका इंटर कालेज के छात्र-छात्राओं द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव व काकोरी ट्रेन एक्शन की थीम पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नुक्कड़ नाटक आदि प्रस्तुत किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक छात्र छात्राएं इस प्रतियोगिता में शामिल हो।
अयोध्यालाइव : योगी सरकार बसें यात्रियों को अब धार्मिकता का कराएंगी अहसास https://t.co/Xqz3ppdRRH
— अयोध्यालाइव (@ayodhyalive2) December 13, 2022