



मिल्कीपुर(अयोध्या)। अमानीगंज विकासखंड अंतर्गत बहादुरगंज से अमानीगंज आने वाले संपर्क मार्ग जिसकी लंबाई लगभग 15 किलोमीटर है लगभग 3 किलोमीटर मार्ग पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है। जिस पर गड्ढों ने छोटे-छोटे पोखरो का रूप ले लिया है।
मार्ग पर बचे अवशेषों से ज्ञात होता है कि उक्त मार्ग कभी डामर युक्त मार्ग रहा होगा। इसी मार्ग से प्रतिदिन सीमावर्ती गांव खंडासा, दला का पुरवा, बकचुना भटपुरवा, कोटिया, रौतावा, करिया का पुरवा सहित दर्जनों गांव के लोगों के साथ साथ पड़ोसी जनपद सुल्तानपुर अमेठी के लोगों का भी इसी मार्ग से आना जाना लगा रहता है।
अमानीगंज क्षेत्र के उमाशंकर तिवारी, दल बहादुर पांडे ,हरिचरन, राहुल कुमार राजेश कुमार समेत दर्जनों लोगों ने कहा कि अमानीगंज विकासखंड की सड़कें सरकार की विकास की पोल खोल रही है मार्ग पर छोटे-छोटे गड्ढे बन गए हैं ।
थोड़ी सी बरसात होते ही पानी भर जाने से पैदल,मोटरसाइकिल समेत चार पहिया वाहनों से आने जाने वाले लोगों को भी परेशानियां झेलनी पड़ रही है।
Related
