Advertisements




विद्युत करंट की चपेट में आने से 70 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत मौके पर पहुंची पुलिस
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा तीन व्यक्तियों पर मुकदमा पंजीकृत
इनायतनगर : जनपद अयोध्या के थाना इनायतनगर पुलिस चौकी हेरिंन्गटन गंज अंतर्गत ग्राम पंचायत रेवना में एक 70 वर्षीय महिला की विद्युत चपेट में आने से मौत हो गई है घटना बीते 6 मई सुबह 5:00 बजे की है जहां की निवासिनी चंद्रावती पत्नी श्रीधर मिश्रा शौच के लिए निकली थी की गांव के बगल में जितेंद्र कुमार उर्फ तन्नू,सोनू,अजय, पुत्रगण अमरनाथ मिश्रा ने अपने खेत के चारों तरफ विद्युत तार दौड़ आया था जिसकी चपेट में आने से चंद्रावती की घटनास्थल पर ही मौत हो गई लोगों का आरोप है कि जितेंद्र के द्वारा कई दिनों से विद्युत तार खेतों में दौड़ाया गया था जिसकी वजह से कुछ दिन पूर्व दो गाय भी बिजली की चपेट में आने से मर गई थी बावजूद इसके जितेंद्र ने विद्युत करंट को नहीं हटाया जिससे यह घटना घटी
मौके पर पहुंची चौकी इंचार्ज हेरिंन्गटनगंज यशवंत द्विवेदी शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा तथा बताया कि उपरोक्त मामले पर सोनू,अजय और जितेंद्र पुत्रगण अमर नाथ मिश्रा पर धारा 304 ए के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है मृतक का बेटा राजमणि मिश्रा ने पत्रकारों से मुखातिब होकर घटना से अवगत कराया.
https://www.ayodhyalive.com/10983-2/
अयोध्यालाइव समाचार youtube चैनल को subscribe करें और लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहे।
https://www.youtube.com/channel/UCs8PPJM3SmMZdIMQ6pg4e1Q?sub_confirmation=1
ADVERTISEMENT
Related
Advertisements
