रुदौली अयोध्या । नगर के.पी.एम मॉल ओल्ड कुमार टॉकीज में स्थित नवनिर्मित दो सिनेमा हॉलो का अलग-अलग उद्घाटन विधायक रामचंद्र यादव व जिलाधिकारी नीतीश कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर फीता काटकर किया गया।
इस अवसर पर विधायक रामचंद्र यादव जिला अधिकारी नीतीश कुमार सिनेमा हॉल के मालिक अनिल कुमार जैन प्रबंधक रामचंद्र यादव चेयरमैन जब्बार अली भाजपा जिला महामंत्री अशोक कसौधन भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष आशीष शर्मा बिजय कुमार गुप्ता अमित टंडन मिथुन कुमार सुमित टंडन रवि वैश जगदंबा श्रीवास्तव अलीम कशिश रामसनेही लोधी सभासद कुलदीप सोनकर सहित उपस्थित तमाम अधिकारियों कर्मचारियों एवं जन प्रतिनिधियों पत्रकारों ने ग़दर 2 फिल्म भी देखा|
इस दौरान दोनों सिनेमा हालों को काफी सुंदर ढंग से सजाया गया था और उद्घाटन में शामिल सभी लोगों के लिए जलपान एवं भोजन की भी व्यवस्था रही|
बताते चलें कि करीब 7 वर्षों से उक्त सिनेमा हॉल का निर्माण कार्य चल रहा था जो अब जाकर पूरा हुआ तब जाकर इसका शुभारंभ हो सका दोनों सिनेमा हॉल काफी आधुनिक ढंग से बनाया गया है और पूरी तरह से एसी युक्त है|
गत वर्ष इस फिल्म गदर की शूटिंग रुदौली के प्रसिद्ध इमामबाड़े में हुई थी जो पूर्व विधायक सैयद अब्बास अली जैदी रुश्दी मियां के आवास इरशाद मंजिल में स्थित है| इस बीच प्रबंधक तेज बहादुर यादव ने बताया कि आम जनता के लिए 14 अगस्त से फिल्म का प्रदर्शन प्रारंभ होगा टिकट का मूल्य 150 व 200 रुपये निर्धारित किया गया है|.
नवनिर्मित दो सिनेमा हाल का अलग-अलग उद्घाटन विधायक व डीएम द्वारा दीप प्रज्वलित कर फीता काटकर किया गया
For You