Advertisements




नवागत थानाध्यक्ष ने जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक
दुबौलिया । थाना परिसर में नवागत थानाध्यक्ष विनोद कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार शाम को बैठक हुई। थाना क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि व आम नागरिक उपस्थित रहे। बैठक मे त्यौहार पर आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की।
नवागत थानाध्यक्ष ने आम लोगों एवं जनप्रतिनिधियों को यह आश्वासन दिया कि शराब के सेवन एवं शराब बेचने वालों पर पूरी पाबंदी रहेगी। कहीं भी कोई सूचना मिली तो उस पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
अपने थाना क्षेत्र में अपराध के मामले में किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं किया जा सकता है। चाहे वह आम व्यक्ति हो या खास व्यक्ति हो। बैठक में अनिल सिंह कोले,अमरनाथ चौधरी,बलवंत सिंह, अवधेश सिंह, राजेश यादव,प्रदीप कुमार, राम जियावन,संतोष यादव,राधेश्याम बर्मा,राम विशुन,रमाशंकर साहू शोभाराम राजभर,राम विशुन मौजूद रहे,
https://www.ayodhyalive.com/the-newly-arrive…-representatives/
अयोध्यालाइव समाचार youtube चैनल को subscribe करें और लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहे।
https://www.youtube.com/channel/UCs8PPJM3SmMZdIMQ6pg4e1Q?sub_confirmation=1
ADVERTISEMENT
Related
Advertisements
