Thursday, March 30, 2023

बेरहम हत्यारों ने खेत की रखवाली कर रहे किसान का किया हत्या

बेरहम हत्यारों ने खेत की रखवाली कर रहे किसान की हत्या की

हत्या का कारण पुरानी रंजिश बता रहे लोग

सीओ कोतवाल सहित भारी संख्या में घटना स्थल पर पुलिस बल मौजूद

रुदौली(अयोध्या)रुदौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में खेत की रखवाली कर रहे किसान की हत्या से क्षेत्र में सन्नाटा फैल गया।
मिली जानकारी के मुताबिक रूदौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बहरास में बीती रात अपने खेत की रखवाली कर रहे किसान की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी गई।यही नहीं हत्यारों ने हत्या कर बेरहम मृतक की दोनों आंखें भी फोड़ दीं।
कोतवाली क्षेत्र के बहरास गांव निवासी किसान चेतन रावत 45 वर्ष बीती रात अपने खेत की रखवाली करने गया था।शनिवार की सुबह जब उसकी पत्नी खेत गई तो उसने देखा कि खेत मे रखी उसकी झोपड़ी से लगभग 100 मीटर की दूरी पर पति चेतन रावत का शव लहूलुहान अवस्था पड़ा था।पत्नी के यह दृश्य देखते ही उसके होश उड़ गए और पत्नी जोर जोर से रोने चिल्लाने लगी।उसके चिल्लाने की आवाज़ सुनकर घटना स्थल पर लोगों की काफी भीड़ लग गई।इतनी बेरहमी से की गई हत्या से ग्रामीणों के भी होश उड़ गए कि इतने निर्दयी हत्यारों ने चेतन रावत की आंख व सर फोड़कर उसकी निर्मम हत्या की थी।ग्रामीणों ने इस हिर्दय विदारक घटना की जानकारी कोतवाल रुदौली शशिकांत यादव दी।घटना की सूचना मिलते ही कोतवाल शशिकांत यादव तत्काल अपने हमराहियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे।सूचना मिलते सीओ रुदौली एसपी तिवारी सहित भारी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर मौजूद रहा।पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।वहीं स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो इस नृशंस हत्या का कारण पुरानी रंजिश बताई जाती जा रही है।कोतवाल शशिकांत यादव ने बताया कि मृतक के भाई की ओर से नामजद तहरीर मिली है।रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

For You
- FOLLOW OUR GOOGLE NEWS FEDS -spot_img

क्या राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से कांग्रेस को फायदा हो सकता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने फोटो के साथ बताई राम मंदिर निर्माण की स्थिति The Local’s Guide to San Francisc सूती, नायलॉन या एन-95? जानें, कोरोना वायरस से बचाव में कौन-सा मास्क है ज्यादा असरदार