Friday, March 29, 2024
spot_img

पुलिस लाइन और मंडल कारागार को स्थान्तरित करने का इरादा,विधायक ने कहा भेजे प्रस्ताव

56 / 100

पुलिस लाइन और मंडल कारागार को स्थान्तरित करने का इरादा,विधायक ने कहा भेजे प्रस्ताव

महायोजना में आपत्ति पर हुई अंतिम सुनवाई

अयोध्या। अयोध्या विकास प्राधिकरण की प्रस्तावित महायोजना को लेकर आपत्तियों पर मंगलवार को सुनवाई समाप्त हो गई। अब प्राधिकरण आपत्तियों को बॉर्ड में ले जायेगा और प्रस्तावित महायोजना को अंतिम रूप दिया जायेगा। सुनवाई में पहुंचे सदर विधायक विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने नगर के विस्तारीकरण के लिए पुलिसलाईन व मण्डल कारागार को कहीं और स्थानांतरित करने का प्रस्ताव शासन को भेजने का निर्देश दिया है। जिससे इस भूमि का उपयोग जनसुविधा के लिए किया जा सके।
महायोजना पर आपत्ति को लेकर सुनवाई के अंतिम दिन उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल व प्राधिकरण की बैठक में विधायक श्री गुप्ता ने कहा कि महायोजना के विषय में गलतफहमी फैलायी जा रही है। शासन द्वारा किसी को भी हटाया नहीं जायेगा,अगर आवश्यकता पड़ी तो सहमति के आधार पर निस्तारण होगा। उन्होंने कहा कि महायोजना का प्रारुप इस प्रकार का हो कि दुकानें, शोरुम, कल कारखाने, नर्सिग होम एवं स्कूल वर्तमान स्वरुप में रहे।
व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह ने कहा कि महायोजना क्षेत्र में मानक के अनुरुप संचालित 35 ईट भट्टे को नगर निगम अयोध्या द्वारा यथावत संचालन की अनुमति दी जाय।

उपाध्यक्ष चंद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि नगर का सिविल लाईन क्षेत्र शहर की पहचान है। इस क्षेत्र का व्यवसायिक स्वरूप और व्यवसाय बरकरार रखा जाय। महानगर महामंत्री अरुण अग्रवाल ने चौक सब्जी मंडी के पीछे खाली पड़ी जमीन को समतल कर पार्किंग बनाने और जाम से निजात के लिए चौक तिनदरा से फतेहगंज गंदा नाला तक सडक़ चौड़ीकरण के साथ डिवाईडर लगाने की मांग की।

पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष विजय गुप्ता ने देवकाली ओवरब्रिज से देवकाली तिराहे तक प्रस्तावित मेडिको क्षेत्र को परिवर्तित कर व्यवसायिक क्षेत्र घोषित करने और महामंत्री आशीष अग्रवाल ने सहादतगंज बाईपास चौराहे से फैजाबाद पब्लिक स्कूल तक क्षेत्र को औद्यौगिक के बजाय व्यवसायिक क्षेत्र बनाने का सुझाव दिया। बैठक में विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह, सचिव डा संजीव कुमार, मण्डलायुक्त के प्रतिनिधि अरविंद चंद जैन की,व्यापार मंडल के जिलामहामंत्री ज्ञान केसरवानी, मंडल महामंत्री आनंद अग्रहरि, नगर अध्यक्ष पंकज गुप्ता, होटल संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष निरंकार सिंह, इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के संजीव गोयल, हर्षमोहन, गगन चोपड़ा, सुरेन्द्र सिंह, यशस्पति अग्रवाल, पवन जीवानी, सरदार जसवीर सिंह, मनीष गोयल, जसबीर सिंह सेठी, अंकित अरोड़ा, अनिल अग्रवाल, गुलाब गर्ग, संजीव वर्मा, विजय अग्रवाल, विनोद शर्मा सहित विभिन्न उद्योगो से जुड़े व्यापारी मौजूद रहे।

JOIN

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

For You
- FOLLOW OUR GOOGLE NEWS FEDS -spot_img
डा राम मनोहर लोहिया अवध विश्व विश्वविद्यालय अयोध्या , परीक्षा समय सारणी
spot_img

क्या राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से कांग्रेस को फायदा हो सकता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
प्रभु श्रीरामलला सरकार के शुभ श्रृंगार के अलौकिक दर्शन का लाभ उठाएं राम कथा सुखदाई साधों, राम कथा सुखदाई……. दीपोत्सव 2022 श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने फोटो के साथ बताई राम मंदिर निर्माण की स्थिति