Advertisements




ADVERTISEMENT
सरकार ने शुरू की ‘अग्निपथ योजना’, युवाओं को सेना में जाने का बेहतरीन मौका
देश की सुरक्षा और देश सेवा का जज्बा रखने वाले युवाओं को केंद्र सरकार ने बड़ी खुशखबरी दी है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज भारतीय युवाओं के लिए सशस्त्र बलों में सेवा के लिए एक आकर्षक भर्ती योजना को मंजूरी दी। इस योजना को अग्निपथ कहा जाएगा और इस योजना के तहत चुने गए युवाओं को अग्निवीर कहा जाएगा। अग्निपथ देशभक्त और प्रेरित युवाओं को चार साल की अवधि के लिए सशस्त्र बलों में सेवा करने की अनुमति देता है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि इस योजना के माध्यम से जल,थल और वायु सेना में युवाओं को सीधा नौकरी दिया जाएगा। चलिए जानते हैं क्या है इस योजना की खासियत, किस उम्र के लोग इस योजना का लाभ ले सकेंगे-
10वीं,12वीं पास युवा कर सकेंगे आवेदन
इस योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि वो सभी नौजवान जो दसवीं या 12वीं पास कर चुके हैं, वह इस योजना का लाभ ले सकते हैं, बशर्ते उनकी उम्र 17.5 साल से 21 साल के बीच हो। इस योजना के तहत भर्ती हुए नौजवानों को “अग्निवीर” कहा जाएगा।
4 साल के लिए होगी भर्ती
सरकार के द्वारा लॉन्च की गई इस स्कीम के तहत युवाओं के लिए तीनों सेनाओं में प्रवेश के द्वारा खोलेगी, इस सर्विस का समय अवधि 4 साल का होगा। हालांकि इस योजना के तहत यह भी प्रावधान है कि 4 साल पूरे होने के बाद सैनिकों की समीक्षा की जाएगी और जो पात्र उम्मीदवार होंगे, उन्हें स्थाई रूप से नौकरी दी जाएगी। केंद्र सरकार का मानना है कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य उन युवाओं को मौका देना है, जो राष्ट्र की सेवा में अपना योगदान देना चाहते हैं और सेना की वर्दी पहनना चाहते हैं।
सेवा के बदले आकर्षक सैलरी भी
इस योजना के तहत अगर सैलरी की बात करें, तो युवाओं को पहले साल 4.76 लाख रुपए का सालाना पैकेज दिया जाएगा, आखरी साल यानी चौथे साल तक सैलरी बढ़ कर 6.92 लाख तक पहुंच जाएगा। इन सैलरी इसके अलावा इस योजना के तहत सर्विस देने वाले नौजवानों को सर्टिफिकेट दिए जाएंगे, जिससे उनकी एक अलग पहचान बनेगी।
अनुशासन, देशभक्त और बेहतर इंसान बनाना है लक्ष्य
तीनों सेनाओं के प्रमुख ने इस बात पर विशेष जोर दिया कि 4 साल की सेवा के दौरान नौजवानों के अंदर अनुशासन, देशभक्ति और कठिन परिस्थितियों में हालात पर कैसे काबू पाया जा सकता है, यह सारी चीजें सीखने को मिलेगी। यह सर्विस युवाओं में आत्मविश्वास और उच्चतम मूल्य स्थापित करेगा। नौसेना प्रमुख ने यह भी बताया कि इस योजना पर पिछले 2 साल से काम चल रहा था जिसमें सभी स्टेकहोल्डर्स और एक्सपर्ट्स की सहमति के बाद ही इस योजना को लॉन्च किया जा रहा है।
मंत्रालयों, राज्य सरकारों और सार्वजनिक कंपनियों में दी जाएगी तवज्जो
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा की जो नौजवान 4 साल तक देश की सेवा में कार्य करेंगे उन्हें भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, राज्य सरकारों और पब्लिक सर्विस यूनिट में प्राथमिकता दी जाएगी ताकि उन्हें सर्विस के बाद भी रोजगार के अवसर मिल सके। रक्षा मंत्री ने बताया कि आने वाले कुछ दिनों में आपके समक्ष विस्तृत जानकारी इस बारे में उपलब्ध होगी।
‘अग्निपथ’ योजना, जिसे पहले ‘टूर ऑफ ड्यूटी’ नाम दिया गया था, का आरंभ तीनों सेनाओं के प्रमुखों की उपस्थिति में किया गया।
पिछले दो साल में इस पर व्यापक विचार-विमर्श के बाद नई योजना की घोषणा की गई। इस योजना के तहत भर्ती होने वाले सैनिकों को ‘अग्निवीर’ कहा जाएगा।
वर्तमान में सेना 10 साल के शुरुआती कार्यकाल के लिए ‘शॉर्ट सर्विस कमीशन’ के तहत युवाओं की भर्ती करती है, जिसे 14 साल तक बढ़ाया जा सकता है।
नई योजना का उद्देश्य तीनों सेवाओं के वेतन और पेंशन खर्च को कम करना है, जो तेजी से बढ़ा है। वर्ष 2022-23 के लिए 5,25,166 करोड़ रुपये के रक्षा बजट में रक्षा पेंशन के लिए 1,19,696 करोड़ रुपये शामिल हैं।
राजस्व व्यय के लिए 2,33,000 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया था। राजस्व व्यय में वेतन के भुगतान और प्रतिष्ठानों के रख-रखाव पर खर्च शामिल है।
अग्निपथ योजना की बड़ी बातें
युवाओं को चार साल के लिए सेना में भर्ती कराया जाएगा।
17.5 साल से 21 साल के युवाओं को मौका मिलेगा।
इस योजना के तहत भर्ती किए जाने वाले ज्यादातर जवानों को चार साल बाद मुक्त कर दिया जाएगा।
10/12वीं के छात्र कर सकेंगे आवेदन।
पूरे देश में मेरिट के आधार पर भर्तियां होंगी।
ट्रेनिंग 10 हफ्ते से 6 महीने तक होगी।
इस सेना के तहत भर्ती होने वाले सैनिक अग्निवीर कहलाएंगे।
योजना में पेंशन नहीं होगी एकमुश्त पैसा दिया जाएगा।
चार साल की नौकरी के बाद सेवा निधि पैकेज मिलेगा।
अगर कोई अग्निवीर देश सेवा के दौरान शहीद हो जाता है, तो उसके परिजनों को सेवा निधि समेत 1 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि ब्याज समेत मिलेगी। इसके अलावा बाकी बची नौकरी का भी वेतन दिया जाएगा।
अगर कोई अग्निवीर डिसेबिल हो जाता है, तो उसे 44 लाख रुपए तक की राशि दी जाएगी। इसके अलावा बाकी बची नौकरी का भी वेतन मिलेगा।
क्या है अग्निपथ योजना
इस योजना से देश के युवाओं को राष्ट्र की सेवा करने का मौका मिलेगा। अभी 32 साल ऐज प्रोफइल रखा गया है, आगे ये 26 हो जाएगा। जो युवा इस योजना के तहत भर्ती होना चाहते हैं, उनका मानसिक और शारिरिक फिट होना जरूरी है। ये योजना कई देशों में स्टडी के बाद लाई जा रही है। इसके जरिए युवाओं को रोजगार मिलेगा और अच्छी वेतन दी जाएगी।
https://www.voiceofayodhya.com/
https://go.fiverr.com/visit/?bta=412348&brand=fiverrcpa
https://amzn.to/38AZjdT
Share this:
- Click to share on Twitter (Opens in new window)
- Click to share on Facebook (Opens in new window)
- Click to share on Reddit (Opens in new window)
- Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
- Click to share on Telegram (Opens in new window)
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
- Click to share on Pocket (Opens in new window)
- Click to share on Tumblr (Opens in new window)
Related
Advertisements