Monday, September 16, 2024
spot_img

मिल्कीपुर में धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार

62 / 100

मिल्कीपुर में धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार

मिल्कीपुर : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। दिन भर श्रद्धालुओं ने व्रत रखकर भजन-कीर्तन किया। रात बारह बजते ही घंटा घड़ियालों के साथ बधाइयां बजनी शुरू हो गईं। श्रद्धालुओं ने गोले व पटाखे दागे और आरती की। महिलाओं ने गोकुल में बजत है बधैया, नंद के घर जन्मे कन्हैया सहित अन्य सोहर गीत गाए।

अयोध्या जनपद के मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के तीनों थाना व ग्रामीण क्षेत्रों/कस्बों में भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव की तैैयारियां सुबह से ही चल रही थीं।तहसील मुख्यालय स्थित कोतवाली इनायत नगर परिसर में प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह के नेतृत्व में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव परंपरागत ढंग से हर्षोल्लास से मनाया गया, ग्रामीण क्षेत्रों में भी जन्माष्टमी की धूम मची रही श्रद्धालुुुओं ने जगह-जगह पहुंचकर सुंदर सजी झांकियों के दर्शन किए और उनकी तस्वीर मोबाइल व कैमरों में कैद की।

वही महर्षि बामदेव तपोस्थली बवां परिसर में बड़े ही धूमधाम से भगवान श्री कृष्ण के जन्म उत्सव का कार्यक्रम मनाया गया। सुबह से ही श्रद्धालु मंदिर पहुंचकर जयकारे लगा रहे थे। यह वह तपोस्थली है जहां पर त्रेता युग में भगवान श्री रामचंद्र जी ने शिक्षा दीक्षा ग्रहण की थी इतना ही नहीं भगवान राम के छोटे भाई भरत का मुंडन भी इसी तपोस्थली पर हुआ था।

थानाध्यक्ष कुमारगंज विवेक सिंह अगुवाई में थाना परिसर स्थित हनुमान मंदिर पर भी जन्म उत्सव मनाया गया इसी क्रम में नगर पंचायत कुमारगंज कार्यालय के बगल कीर्तन भजन का आयोजन किया गया एवं राम नगर मंडी में भी कस्बा वासियों द्वारा जन्म उत्सव कार्यक्रम मनाया गया बड़ी संख्या में कस्बा के लोग मौजूद रहे। थानाध्यक्ष खंडासा संतोष सिंह की अगुवाई में थाना परिसर में जन्म उत्सव का कार्यक्रम मनाया गया रात को 9:00 बजे से ही गर्जना के साथ बरसात होना शुरू हो गया जिसके चलते कार्यक्रम को पंडाल में देख रहे लोग इधर उधर जाकर सुरक्षित का स्थान बरसात से बचने के लिए खोजने लगे।

इतना ही नहीं बच्चे अपने घरों पर भक्ति गानों पर थिरकते नजर आए बरसात होने के चलते काफी परेशानियां फिलहाल हुई फिलहाल 12:00 बजते बजते बरसात कम होने लगी इसके बाद भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ इस दौरान श्रद्धालुओं ने आरती की तो महिलाओं ने सोहर गाए। गोकुल में बजत है बधैया, नंद के घर जन्मे कन्हैया सहित अन्य गीतों व सोहर से पूरा माहौल भक्ति मय रहा।

ALSO READ

कुलपति अवध विश्वविद्यालय के कथित आदेश के खिलाफ मुखर हुआ एडेड डिग्री कालेज स्ववित्तपोषित शिक्षक संघ

अयोध्या में श्री राम मंदिर तक जाने वाली सड़क चौड़ीकरण के लिए मकानों और दुकानों का ध्वस्तीकरण शुरू

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम जन्मभूमि परिसर के विकास की योजनाओं में किया बड़ा बदलाव

पत्रकार को धमकी देना पुलिस पुत्र को पड़ा महंगा

बीएचयू : शिक्षा के अंतरराष्ट्रीयकरण के लिए संस्थानों को आकांक्षी होने के साथ साथ स्वयं को करना होगा तैयार

राष्ट्रीय शिक्षा नीति का उद्देश्य शिक्षा को 21वीं सदी के आधुनिक विचारों से जोड़ना : PM मोदी

प्रवेश सम्बधित समस्त जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

घर की छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए मिल रही सब्सिडी, बिजली बिल का झंझट खत्म

बीएचयू : कालाजार को खत्म करने के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में महत्वपूर्ण खोज

JOIN

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

For You
- FOLLOW OUR GOOGLE NEWS FEDS -spot_img
डा राम मनोहर लोहिया अवध विश्व विश्वविद्यालय अयोध्या , परीक्षा समय सारणी
spot_img

क्या राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से कांग्रेस को फायदा हो सकता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
प्रभु श्रीरामलला सरकार के शुभ श्रृंगार के अलौकिक दर्शन का लाभ उठाएं राम कथा सुखदाई साधों, राम कथा सुखदाई……. दीपोत्सव 2022 श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने फोटो के साथ बताई राम मंदिर निर्माण की स्थिति